Juhi Chawla Net Worth: 90s की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक जूही चावला की नेट वर्थ जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वो बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस का खिताब जीत चुकी हैं.
04 October, 2025
Juhi Chawla Net Worth: 90s की क्वीन जूही चावला आज फिर सुर्खियों में हैं. हालांकि, इस बार वो किसी फिल्म या शो की वजह से नहीं, बल्कि अपनी नेट वर्थ की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, जूही चावला की नेट वर्थ में पिछले साल की तुलना में 69% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. इतना ही नहीं, अब वो बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में नंबर वन पर हैं. जूही चावला शाहरुख खान के बाद दूसरी सबसे अमीर बॉलीवुड स्टार बन चुकी हैं.

जूही की टोटल नेट वर्थ
M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, जूही चावला और उनके पति जय मेहता की फैमिली अब 7,790 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक है. ये आंकड़ा उन्हें ऋतिक रोशन, करण जौहर और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों से आगे ले जाता है. जूही चावला की दौलत में ये उछाल खासतौर से उनके और शाहरुख खान की क्रिकेट फ्रैंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में पार्टनरशिप की वजह से आया है. IPL 2024 में KKR की जीत के बाद टीम की ब्रांड वैल्यू 19.3% बढ़कर 216 मिलियन डॉलर यानी 1,915 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. इस सक्सेस ने जूही की नेट वर्थ को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है.
पिछले साल का हाल
पिछले साल यानी 2024 तक जूही चावला की नेट वर्थ 4,600 करोड़ रुपये थी और अब ये 7,790 करोड़ रुपये हो चुकी है. दरअसल, हुरुन रिच लिस्ट 2024 के अकॉर्डिंग जूही की संपत्ति पिछले साल 4,600 करोड़ थी. यानी सिर्फ एक साल में ही उनकी नेट वर्थ लगभग 3,190 करोड़ रुपये बढ़ी है, जो किसी भी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से कहीं ज़्यादा है.

यह भी पढ़ेंः अरबपति बन गए बॉलीवुड किंग Shahrukh Khan, जानें कितनी है बादशाह की नेट वर्थ और लिस्ट में कौन-कौन है शामिल
बॉलीवुड की इकलौती स्टार
जूही चावला ने सिर्फ बॉलीवुड में नहीं, बल्कि बिज़नेस की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई है. वो M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 की टॉप 10 सेल्फ मेड वुमन में जगह पाने वाली इकलौती बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. इस लिस्ट में जूही चावला छठे नंबर पर हैं. लिस्ट में पहले नंबर पर हैं अरिस्ता नेटवर्क्स की जयश्री उल्लाल जिनकी नेट वर्थ 50,170 करोड़ रुपये है. उनके बाद जोहो की राधा वेम्बू का नाम है उनकी कुल संपत्ति 46,580 करोड़ रुपये है. फिर नायका की फाल्गुनी नायर का नाम है जिनकी नेट वर्थ 39,810 करोड़ रुपये है. वहीं, जूही चावला ने लेंसकार्ट की नेहा बंसल, पेप्सिको की इंद्रा नूयी और अपस्टॉक्स की कविता सुब्रमणियन जैसे बड़े नामों को भी पीछे छोड़ दिया है.

छा गईं जूही चावल
करोड़ों की संपत्ति के साथ-साथ जूही चावला का सोशल मीडिया इंफ्लुएंस भी काफी दमदार है. X, इंस्टाग्राम और लिंक्डइन पर उनके 53 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. कहा जा सकता है कि बॉलीवुड की इस ब्यूटी ने अपने लिए सचमुच का गोल्डन गैंग बना लिया है.
यह भी पढ़ेंः गेम के बहाने बेटी से मांगी न्यूड फोटो, Akshay Kumar ने खोला साइबर क्राइम का राज, CM फडणवीस से लगाई गुहार
