Katrina-Vicky Announce Pregnancy : बॉलीवुड के पॉवर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने फैन्स को खुशखबरी दे दी है. जी हां, दोनों ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी है.
Katrina-Vicky Announce Pregnancy : काफी लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड के पॉवर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने फैन्स को बड़ी खुशखबरी दी है. दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. लंबे समय से कैटरीना के प्रेग्नेंसी की खबरें चर्चा में थीं. अब एक्ट्रेस ने पति के साथ इसकी अनाउंसमेंट कर दी है. विक्की ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत सी फोटो शेयर की. हर तरफ इसकी चर्चा हैं. स्टार्स से लेकर फैंस सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं.
बेबी बंप के साथ शेयर की फोटो
कटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी की न्यूज फैन्स के साथ साझा की है. कटरीना कैफ ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उनका बेबी बंप काफी साफ दिखाई दे रहा है और विक्की कौशल ने उस पर हाथ रखा है. दोनों इस फोटो में बेहद खुश लग रहे हैं.
फैन्स से लेकर सितारे उन्हें दे रहे हैं बधाई
जैसे ही कपल ने इसे लेकर न्यूज शेयर किया वैसे ही इंस्टाग्राम पर बधाइयों का तांता लग गया. कटरीना-विक्की की दोस्त और एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने लिखा कि मुझे खुशी के मारे चिल्लाना और रोना दोनों ही सेम टाइम पर आ रहा है. विक्की कौशल और कटरीना कैफ आई लव यू गाइज. कटरीना की दोस्त मिनी माथुर ने लिखा कि चलो, अब हम राहत की सांस ले सकते हैं. इतना ही नहीं, वरुण धवन ने लिखा कि मेरा दिल प्यार से भर गया है.
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 BO Collection : Baaghi 4 का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल, 50 करोड़ तक भी नहीं पहुंची कमाई
वहीं, राजकुमार राव जो खुद भी जल्द ही पिता बनने वाले हैं ने लिखा तुम दोनों को बहुत-बहुत बधाई. इसके साथ रिया कपूर, आयुष्मान खुराना, मनीष पॉल, अनुषा दांडेकर, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, जोया अख्तर, भूमि पेड्नेकर, अंशुला कपूर, अंगद बेदी, अतुल अग्निहोत्री समेत कई सितारों ने उन्हें बधाई दी है.
4 साल बाद बनने वाले हैं पेरेंट्स
वहीं, अगर विक्की और कटरीना के रिश्ते की बात करें तो कपल ने कई सालों की डेटिंग के बाद साल 2021 में शादी की थी. वहीं, अब शादी के 4 साल बाद कपल दो से तीन होने जा रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए कटरीना कैफ ने कैप्शन में लिखा कि हम अपनी जिंदगी का बेस्ट चैप्टर शुरू करने की तरफ बढ़ रहे हैं. हमारा दिल खुशी और ग्रेटीट्यूड से भर गया है.
यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए जुबिन गर्ग, रोती-बिलखती रहीं पत्नी; नम आंखों से दी गई विदाई
