Baaghi 4 Box Office Collection Day 9 : टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है. 9वें दिन भी इसकी कमाई में कोई खास असर दिखने को नहीं मिल रहा है.
Baaghi 4 Box Office Collection Day 9 : टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त जैसे बड़े स्टार्स की फिल्म बागी 4 लोगों को लुभा नहीं पा रही है. जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो लोगों को इससे बहुत उम्मीद थी लेकिन अब उस उम्मीद पर पानी फिरते नजर आ रहा है.
फिल्म में एक्शन से लेकर बोल्ड सीन तक की भरमार है. संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ के खतरनाक अवतार ने हर किसी की ध्यान अपनी ओर खींचा लेकिन बॉक्स ऑफिस को अपनी ओर करने में नाकाम हो गई. तो चलिए जानते हैं कि 9वें दिन फिल्म ने कितनी
कमाई की है.
दूसरे शनिवार ऐसा रहा बागी 4 का हाल
बागी 4 की रिव्यू की बात करें तो इसे मिक्स रिव्यू मिले थे और बॉक्स ऑफिस पर तो इस बिग बजट फिल्म की शुरुआत ही बहुत ही कमदोर रही है. अब 9 दिन बाद तो फिल्म का हाल और बुरा हो गया है. फिल्म अभी तक 50 करोड़ की कमाई नहीं कर पाई है.
फिल्म ने 9वें दिन 1.75 करोड़ का कुल कलेक्शन किया है और इसका टोटल कलेक्शन 47.50 करोड़ हो गया है.
यह भी पढ़ें: BB Updates : Bigg Boss 19 का दूसरा वीकेंड का वॉर में सलमान की आंखें हुई नम, घरवालों की लगाई…
अब तक इतना हुआ है कलेक्शन
यहां पर बता दें कि बागी 4 ने 12 करोड़ से ओपनिंग की थी. इसके बाद से ही फिल्म का कलेक्शन लगातार गिरता जा रहा है. दूसरे दिन इसने 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने 10 करोड़ रुपये जमा किए हैं. चौथे दिन तो फिल्म का बुरा हाल हो गया. इस दिन मूवी ने 4.5 करोड़ रुपये कमाए थे. 5वें दिन की बात करें तो इसने 4 करोड़ रुपये कमाए हैं. छठे दिन फिल्म ने 2.65 करोड़ रुपये की कमाई की है और 7वें दिन फिल्म ने 2.1 करोड़ का बिजनेस किया.
फिल्म की कास्ट
वहीं, अगर फिल्म की कास्ट की कास्ट की बत करे तो टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के अलावा सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधू फीमेल लीड रोल में हैं. हरनाज कौर संधू ने इस फिल्म से डेब्यू किया है.
यह भी पढ़ें: Dua 1st Birthday: दीपिका-रणवीर ने बेटी दुआ का बर्थडे किया सेलिब्रेट, शेयर की बेहद खास तस्वीर; देख आप भी बोलेंगे क्यूट
