Sunjay Kapur Death : Karisma Kapoor के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 53 की उम्र में निधन हो गया है. पोलो खेलते समय उन्हें हार्ट अटैक आया और मौत हो गई.
Sunjay Kapur Death : एक्ट्रेस Karisma Kapoor के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी मौत पोलो खेलते हुए दिल का दौरा पड़ने से हुई है. उनके निधन से उनका पूरा परिवार सदमे में है. इस खबर को एक्टर और लेखक सुहेल सेठ ने एक पोस्ट के जरिए कन्फर्म करते हुए दुख जाहिर किया है.
पोलो खेलते टाइम हुए निधन
दरअसल, संजय कपूर पोलो खेलने के शौकीन थे और जब वह पोलो खेल रहे थे तो उनके सीने में अचानक से दर्द हुआ और वे गिर पड़े. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. यह खबर उनके परिवार और करीबी के लिए बेहद चौंकाने वाली थी.

कौन थे संजय कपूर?
यहां आपको बता दें कि संजय कपूर एक जाने-माने बिजनेसमैन थे. वे सोना कॉमस्टार के चेयरमैन और भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लीडर्स में से एक थे. वो पोलो खेलने के भी काफी शौकीन थे. वे सोना पोलो टीम के मालिक थे और इस खेल में एक्टिवली पार्टिसिपेट करते थे. वो नेशनल और इंटरनेशनल दोनों ही तरह के टूर्नामेंटों में हिस्सा लेते थे.
यह भी पढ़ें: बनने वाले थे चंपक लाल, बन गए जेठालाल, TMKOC ने नहीं लिया होता ये फैसला तो कैसे मिल पाता आपको अपना फेवरेट किरदार
करिश्मा कपूर के साथ शादी और तलाक
संजय ने साल 2003 में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ शादी की थी. लेकिन शादी में कई सालों तक परेशानियां आईं और आखिरकार साल 2014 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. दोनों के बच्चे भी है. एक बेटी समायरा और एक बेटा कियान है. हालांकि, तलाक के बाद से मॉडल और एंटरप्रेन्योर प्रिया सचदेव से शादी कर ली थी.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर किया था पोस्ट
मौत से पहले संजय ने अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश को लेकर पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की दुखद खबर. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी परिवारों के साथ है. भगवान उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे. हालांकि, इसके पहले भी उन्होंने एक पोस्ट किया था जिससे कई लोग उम्मीद जता रहे हैं कि उन्हें अपने मौत का पूर्वाभास हो गया था. पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि इस धरती पर हमारा समय बहुत कम है.
यह भी पढ़ें: Movies Based On Father-Child Relation : अपने बच्चों के लिए सबसे बढ़कर होते हैं पिता, ये फिल्में देती है सबूत;…