Metro In Dino Box Office Collection: अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है, तो तैयार हो जाइए, क्योंकि ये ‘मेट्रो’ आपके दिल से होकर गुजरेगी.
Metro In Dino Box Office Collection: अनुराग बसु के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा ‘मेट्रो… इन दिनों’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. पहले दिन जहां फिल्म की शुरुआत कुछ धीमी रही, वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इस फिल्म ने सिर्फ अपने कंटेंट से नहीं, बल्कि कलाकारों की दमदार अदाकारी और दिल छू लेने वाली कहानियों से भी दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है.
फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे दिन की कमाई पहले दिन से दोगुनी
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मेट्रो… इन दिनों’ ने शुक्रवार को 3.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जोकि किसी भी मल्टीस्टारर रोमांटिक ड्रामा के लिए संतोषजनक शुरुआत मानी जाती है. लेकिन असली धमाका फिल्म ने शनिवार को किया, जब इसका कलेक्शन लगभग 6.33 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इस उछाल के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 9.83 करोड़ रुपये हो चुकी है, जिससे यह साफ है कि दर्शकों को फिल्म की कहानी और भावनाएं धीरे-धीरे अपनी ओर खींच रही हैं.
चार कपल्स की चार कहानियां
‘मेट्रो… इन दिनों’ की सबसे खास बात इसकी कहानी है, जो चार अलग-अलग कपल्स की प्रेम कहानियों को बुनती है. फिल्म में दिखाया गया है कि आज के मॉडर्न दौर में कैसे लोग प्यार और रिश्तों को निभाने की कोशिश करते हैं, कभी उलझते हैं, तो कभी उनसे बाहर निकलने का रास्ता तलाशते हैं.
अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता और अली फज़ल जैसे कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में जान फूंक दी है. हर किरदार दर्शकों के दिल को छू जाता है और एक खास तरह की सच्चाई सामने लाता है, कि रिश्तों में परफेक्शन नहीं, समझदारी और ईमानदारी जरूरी है.
‘लाइफ इन ए मेट्रो’ के सीक्वल को मिल रहा प्यार
बता दें कि ‘मेट्रो… इन दिनों’ 2007 की हिट फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का आधिकारिक सीक्वल है. उस फिल्म की तरह इस बार भी म्यूज़िक, इमोशन, और रियल लाइफ की कहानियों का मेल दर्शकों को आकर्षित कर रहा है. अनुराग बसु की स्टोरीटेलिंग और हर किरदार का यथार्थवाद फिल्म को और ज्यादा खास बना देता है.
धीमी शुरुआत के बाद अब दौड़ने लगी है ‘मेट्रो’
‘मेट्रो… इन दिनों’ ने यह साबित कर दिया है कि फिल्म की सफलता सिर्फ पहले दिन की कमाई से नहीं, बल्कि उसकी कहानी, भावनाओं और कलाकारों की मेहनत से तय होती है. दूसरे दिन की कमाई में आई दोगुनी बढ़त इस बात का संकेत है कि फिल्म का सफर अब रफ्तार पकड़ चुका है और आने वाले दिनों में यह बॉक्स ऑफिस पर और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Ahan Shetty ने शेयर किया ‘Border 2’ का फर्स्ट लुक, पिता सुनील शेट्टी को ट्रिब्यूट करते हुए कहे दी ये बात!
