Home मनोरंजन अब OTT पर चलेगा Mirai का जादू, तेजा सज्जा की फैंटेसी ड्रामा जल्द होगी आपके TV स्क्रीन पर

अब OTT पर चलेगा Mirai का जादू, तेजा सज्जा की फैंटेसी ड्रामा जल्द होगी आपके TV स्क्रीन पर

by Preeti Pal
0 comment
अब OTT पर चलेगा Mirai का जादू, तेजा सज्जा और श्रीया सरन की फैंटेसी ड्रामा जल्द होगी आपके TV स्क्रीन पर

Mirai OTT Release: साउथ फिल्म स्टार तेजा सज्जा की मॉडर्न सुपरहीरो फिल्म ‘मिराई’ अब थिएटर से निकलकर डिजिटल स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली है. आप भी नोट कर लें प्लेटफॉर्म और रिलीज की तारीख.

03 October, 2025

Mirai OTT Release: तेजा सज्जा और श्रीया सरन स्टारर फैंटेसी ड्रामा फिल्म ‘मिराई’ ने 12 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक दी थी. अब ये सुपर हीरो फिल्म अपनी अगली जर्नी के लिए तैयार है. बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई करने के बाद अब ये फिल्म ऑडियन्स को OTT पर एंटरटेन करेगी. अगर आप ‘मिराई’ को थिएटर्स में मिस कर चुके हैं, तो जल्द ही इसे जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर देख पाएंगे.

थिएटर से OTT तक का सफर

करीब दो हफ्ते से ज्यादा का समय थिएटर्स में गुज़ारने के बाद, ‘मिराई’ अब घर बैठे लोगों तक पहुंचने की तैयारी में है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. मगर आमतौर पर थिएटर और डिजिटल प्रीमियर के बीच आठ हफ्तों का गैप रखा जाएगा. यानी अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में तेजा सज्जा की ‘मिराई’ OTT पर रिलीज हो सकती है.

कहानी का ट्विस्ट

डायरेक्टर कार्तिक घट्टमनेनी की फिल्म ‘मिराई’ माइथॉलोजी और मॉडर्न सुपरहीरो स्टोरीटेलिंग का शानदार कॉम्बिनेशन है. इस मूवी में तेजा सज्जा ने ‘वेद’ का किरदार निभाया है, जो ‘मिराई’ नाम के वेपन को हासिल करने की खोज में निकलता है. ये गदा भगवान राम की त्रेता युग की यात्रा से जुड़ा हुआ माना जाता है. वहीं, इस फिल्म में विलेन को रोल ब्लैक स्वॉर्ड (मंचू मनोज) ने निभाया है, जो 9 पवित्र किताबों को हासिल करके अमर होने की कोशिश में है. इसके अलावा श्रीया सरन ने वेद की मां का किरदार निभाया है, जबकि जयाराम और जगपति बाबू भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ेंःट्रेंड में रहती है लखनऊ की चिकनकारी, दुपट्टे संग खूबसूरत कुर्ता सेट से आप भी बढ़ाएं त्योहारों की रौनक

विजुअल्स और म्यूज़िक

‘मिराई’ के ग्रैंड विजुअल्स इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं. सिनेमैटोग्राफी खुद डायरेक्टर कार्तिक ने की है. इसके अलावा गौरा हरी का बैकग्राउंड म्यूजिक कहानी में जान डाल देता है. यही वजह है कि कई क्रिटिक्स ने फिल्म की कहानी से ज्यादा इसके विजुअल और वीएफएक्स की तारीफ की है. इतना ही नहीं, रिव्यू में ‘मिराई’ को विजुअली स्टनिंग फैंटेसी एडवेंचर बताया गया.

पैन-इंडिया रिलीज़

‘मिराई’ को 2D और 3D दोनों फॉर्मेट्स में 8 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज़ किया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. इसे बेलमकोंडा श्रीनिवास की हॉरर-थ्रिलर ‘किष्किंधापुरी’ से टक्कर मिली थी. खैर, अगर आप थिएटर में इस विजुअल ट्रीट को मिस कर चुके हैं, तो टेंशन की कोई बात नहीं. बस कुछ ही हफ्तों में ‘मिराई’ आपके टीवी और मोबाइल स्क्रीन पर आने वाली है.

यह भी पढ़ेंः सुहागिनों के लिए 6 ट्रेडिशनल ड्रेस ऑप्शन, जो बनाएंगे आपके करवा चौथ लुक को रॉयल और फैब

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?