Home मनोरंजन Mohit Suri Movies List: लव और थ्रिलर स्टोरीज के बादशाह कहलाते हैं मोहित सूरी, कम बजट और हिट फिल्मों का है लंबा रिकार्ड

Mohit Suri Movies List: लव और थ्रिलर स्टोरीज के बादशाह कहलाते हैं मोहित सूरी, कम बजट और हिट फिल्मों का है लंबा रिकार्ड

by Live Times
0 comment

Mohit Suri Movies List: मोहित सूरी अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. प्यार में किस तरह से दर्द को दिखाना है मोहित सूरी को ये बखूबी मालूम है. उनकी कई फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है.

Mohit Suri Movies List: इस समय हर तरफ फिल्म सैयारा का बज बना हुआ है. लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म लोगों के दिल में बस गई है. वैसे भी जब बॉलीवड में इमोशनल लव स्टोरीज और थ्रिलर स्टोरीज की बात होती है तो मोहित सूरी का नाम सबसे पहले आता है. उन्होंने अपने करियर में शानदार फिल्में दी हैं जो न केवल दिल को छूती है बल्कि उनका असर लंबे समय तक लोगों पर दिखाई देता है. उनकी फिल्मों के गाने भी फैन्स को खूब पसंद आते हैं. ऐसे में आइए इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं उनकी शानदार फिल्मों के बारे में.

सैयारा ने जीता लोगों का दिल

18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म सैयारा ने लोगों का दिल जीत लिया है. फैन्स इसे बहुत प्यार दे रहे हैं. अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में इस फिल्म के साथ डेब्यू किया है. 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दो ही दिन में 45 करोड़ रुपये के आंकड़ा पार कर लिया है.

जहर

साल 2005 में मोहित सूरी की ने फिल्म जहर से अपने निर्देशन की शुरुआत की थी. ये फिल्म करीब 5 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी और इसने कुल 11.08 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

कलयुग

साल 2005 में केवल 4 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई फिल्म कलयुग ने लोगों का खूब मनोरंजन किया था. इसने वर्ल्डवाइड 10.27 करोड़ की कमाई की थी.

मर्डर 2

इसके बाद से साल 2011 में इमरान और जैक्लीन के साथ उन्होंने मर्डर 2 बनाया था जिसको लोगों का खूब प्यार मिला था. इस थ्रिलर फिल्म को उन्होंने 13 करोड़ के बजट में बनाया था जिसने वर्ल्डवाइड 70 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी.

यह भी पढ़ें:Ramayana Sita Role : Ramayana में सीता के लिए पहली पसंद नहीं थीं Sai Pallavi, इस एक्ट्रेस ने कर दिया…

आशिकी 2

साल 2013 में आई फिल्म आशिकी 2 ने लोगों का प्यार को लेकर नजरिया ही बदल दिया था. आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की लव स्टोरी ने हर किसी की आंखों को नम कर दिया था. 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 109 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.

एक विलेन

वहीं, साल 2014 में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म एक विलेन में भी मोहित सूरी ने कमाल का डायरेक्शन किया था. इस फिल्म को बनाने में 39 करोड़ रुपये लगे थे और इसने 170 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई की थी.

हाफ गर्लफ्रेंड

अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड युवाओं को खूब पसंद आई थी. इसे 35 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 97.7 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.

यह भी पढ़ें:Films-OTT Release: थिएटर्स के साथ OTT पर भी सिनेमा प्रेमियों की होगी बल्ले-बल्ले, थ्रिलर और रोमांस का लगेगा तड़का

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?