Ramayana Sita Role : नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण को लेकर अब एक नई खबर सामने आई है और वह फिल्म में सीता के रोल को लेकर है.
Ramayana Sita Role : कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनकी रिलीज से पहले ही इतना बज बन जाता है कि फैन्स उसका बेसब्री से इंतजार करते हैं. ठीक ऐसी ही एक फिल्म है जिसका नाम है रामायण. ये नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. इसे लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है और वह ये है कि फिल्म में सीता के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस साई पल्लवी इसकी पहली पसंद नहीं थी. इस खुलासा अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी ने किया है.
पोस्ट कर दी जानकारी
KGF एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बता कि मैने रामायण के लिए ऑडिशन दिया था और तीन सीन किए थे. उन्हें मेकर्स की तरफ से अच्छा और पॉजिटिव रिस्पांस भी मिला था. लेकिन उन्होंने इस रोल को करने से मना कर दिया था. इसके पीछे और कोई नहीं बल्कि एक्टर यश का नाम है. जी हां, यश की वजह से उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था.
यह भी Alia Reaction : Saiyaara की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाई आलिया, पोस्ट कर दिया अपना रिएक्शन
ये थी फिल्म छोड़ने की वजह
अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि रामायण के लिए ऑडिशन दिया था और तीन अच्छी तरह से तैयार किए गए सीन किए थे. डायरेक्टर उनके स्क्रीन टेस्ट से बेहद खुश भी थे लेकिन उन्हें इस समय तक मालूम चल चुका था कि यश भी इस फिल्म का हिस्सा हैं जिसके बाद से शेट्टी ने इस फिल्म में काम न करने का फैसला ले लिया. ऐसा इसलिए किया क्योंकि दर्शक केजीएफ चैप्टर 2 में यश के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को देख चुके थे. इसके लिए उन्होंने इसे करने से मना कर दिया. उन्हें लगा कि उनके साथ सीता की भूमिका निभाना, जबकि यश रावण का किरदार में थे, दर्शकों के लिए उनके सफल कोलैबोरेशन के बाद इतनी जल्दी इस तरह स्वीकार करना मुश्किल हो सकता है.
साई पल्लवी के लिए व्यक्त की खुशी
इसके बाद से श्रीनिधि शेट्टी ने रामायण में साई पल्लवी को सीता के रूप में लिए जाने पर उनकी जमकर तारीफ की है और अपनी खुशी व्यक्त की. उनकी माने तो साई इस भूमिका के लिए एक बेहतरीन ऑपशन हैं. फिल्म रामायण के बार में बात करें तो नितेश तिवारी की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म है जो नवंबर 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें: Films-OTT Release: थिएटर्स के साथ OTT पर भी सिनेमा प्रेमियों की होगी बल्ले-बल्ले, थ्रिलर और रोमांस का लगेगा तड़का
