Panchayat Season 4 Review : TVF की सबसे हिट सीरीज पंचायत का नया सीजन आज OTT पर स्ट्रीम हो चुका है. फैन्स इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Panchayat Season 4 Review : साल 2020 में आई TVF की सबसे हिट सीरीज पंचायत ने लोगों का कोरोना में खूब मनोरंजन किया है. अब तक इसके तीन सीजन ने दर्शकों के मन पर प्रभाव छोड़ा है. आज यानी 24 जून को इसका चौथा सीजन आ गया है. सचिव जी, रिंकी, मंजू देवी और बनराकस की टोली एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ गए हैं. फैन्स इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस बार के सीरीज में क्या नया है.
यहां से शुरू हुई कहानी
‘पंचायत’ सीजन 4 की शुरुआत वहीं से हुई है जहां से सीजन 3 खत्म हुआ था. बता दें कि सीजन 3 के अंत में प्रधानजी पर गोली चली थी जो उनके कंधे में जा लगी थी. हालांकि, इस सीजन में उनका जख्म भर चुका है. इतना ही नहीं सचिव जी के नाम पर केस दर्ज हो चुका है. ये केस विधायक से मारपीट करने के बदले में किया गया है. वहीं, इस बार फुलेरा में चुनाव का माहौल बना हुआ है जिसके लिए जोरों शोरों से तैयारी हो रही है. लेकिन इस बार का चुनाव प्रधानजी हार जाते हैं.
रिंकी-सचिव जी का होगा मिलन
वहीं, इस सीजन में सचिव जी और रिंकी का प्यार थोड़ा आगे बढ़ेगा. हालांकि, सीरीज में कुछ नए किरदार भी आए हैं, जो कुछ समय के लिए आपका मनोरंजन करेंगे. मंजू देवी और क्रांति देवी की लड़ाई ने लोगों को जोड़ कर रखा है.
मंजू देवी के हार से नाराज फैन्स
वहीं, इस बार के सीराज में फैन्स थोड़ा निराश भी दिख रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीजन में मंजू देवी चुनाव हार चुकी हैं. इसके बारे में बात करते हुए एक यूजर ने मंजू देवी के चुनाव हारने पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा कि जरा सोचिए, चुनाव के नतीजे और फिर से मंजू देवी की जीत देखने के लिए एक साल का इतंजार किया.