Drishyam 3 Release Date : अजय देवगन की सस्पेंस थ्रिलर फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ के तीसरे पार्ट का एलान हो गया है. मोहनलाल ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है जिसकी पहली झलक फैन्स के साथ शेयर कर दी है.
Drishyam 3 Release Date : इंडियन सिनेमा में अजय देवगन की सस्पेंस थ्रिलर फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ को लोगों ने खूब पसंद किया है. इस कड़ी में इसके तीसरे पार्ट का एलान कर दिया गया है. इस खबर के बाद से फैन्स के दिलों में खुशी की लहर चल रही है. काफी लंबे समय के बाद ये साफ हो गया है कि ये मचअवेटेड फिल्म 2 अक्टूबर, 2026 यानी गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी. पैनोरमा स्टूडियोज और वायकॉम18 के साथ से बन रही फिल्म की रिलीज डेट की पुष्टि खुद फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने की है.
दृश्यम 3 इस दिन होगी रिलीज
इस कड़ी में मोहनलाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की पुष्टि की है कि ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होगी. इसे लेकर उन्होंने एक्स पर एक टीजर वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह जॉर्जकुट्टी के किरदार में दिखें. इसके बाद डायरेक्टर जीतू जोसेफ और प्रोड्यूसर एंटनी पेरुंबावूर के साथ उनकी मुलाकात का एक फोटो भी शेयर किया है. इस दौरान मोहनलाल ने लिखा कि अक्टूबर 2025 कैमरा फिर से जॉर्जकुट्टी की ओर मुड़ेगा. अतीत कभी चुप नहीं रहता.
यह भी पढ़ें: OTT पर रिलीज नहीं होगी Sitaare Zameen Par, आमिर ने ठुकराया 120 करोड़ का ऑफर; ये है वजह
अजय देवगन के साथ रीमेक
गौरतलब है कि इस समय मलयालम ‘दृश्यम 3’ के साथ इसका हिंदी वर्जन की भी शूटिंग उसी समय होगा. इसमें अजय देवगन, विजय सालगांकर के रोल में वापसी करेंगे. रीमेक के शूटिंग की शुरुआत 2 अक्टूबर, 2025 से शुरू होगी, जो गांधी जयंती का दिन है. यह तारीख फ्रेंचाइजी के थीम यानी न्याय और सत्य के लिए खास मानी जाती है.
एकसाथ होगी दोनों की शूटिंग
आपको बता दें कि यह पहली बार होना जा रहा है कि मलयालम और हिंदी वर्जन की शूटिंग एकसाथ होगी. दोनों फिल्मों की कहानी एक जैसी हो सकती है, लेकिन हिंदी वर्जन में इस बार कुछ अलग ट्विस्ट आ सकता है.
यह भी पढ़ें: Bollywood Actresses Who Are Yoga Fied : अपने आप को फिट रखने के लिए बॉलीवुड की ये हसीनाएं योग का…