Home मनोरंजन चोपड़ा फैमिली में गूंजेगी किलकारियां, Parineeti-Raghav बनने वाले हैं पेरेंट्स, मॉसी प्रियंका ने इस अंदाज़ में दी बधाई

चोपड़ा फैमिली में गूंजेगी किलकारियां, Parineeti-Raghav बनने वाले हैं पेरेंट्स, मॉसी प्रियंका ने इस अंदाज़ में दी बधाई

by Preeti Pal
0 comment
चोपड़ा फैमिली में गूंजेगी किलकारियां, Parineeti-Raghav बनने वाले हैं पेरेंट्स, मॉसी प्रियंका ने इस अंदाज़ में दी बधाई

Parineeti Chopra Pregnancy: चोपड़ा फैमिली में जल्द ही नन्हें मेहमान की एंट्री होने वाली है. दरअसल, हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर अनाउंसमेंट की है.

25 August, 2025

Parineeti Chopra Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस परीणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने आखिरकार अपने फैंस के साथ वो खुशखबरी शेयर कर दी है जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था. सोमवार को कपल ने इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया कि वो जल्द ही अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं. जैसे ही ये खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बरसात होने लगी.

प्रियंका ने किया प्यार बरसाया

परीणीति की बहन और मॉसी-टू-बी प्रियंका चोपड़ा ने भी पोस्ट पर दिल वाला इमोजी भेजकर कपल को बधाई दी. वहीं, बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने भी रेड हार्ट इमोजी के साथ परिणीति के पोस्ट पर अपना प्यार बरसाया. इसके अलावा डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता ने लिखा, ‘वेलकम टू द पार्टी, कॉन्ग्रैट्स!’ और नेहा धूपिया ने कपल को पेरेंटहुड की जर्नी में वेलकम करते हुए लिखा, ‘कॉन्ग्रैचुलेशन्स…वेलकम टू द बेस्ट हुड.’ फिल्म स्टार्स से लेकर दोस्तों और रिश्तेदारों तक परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को इस गुड न्यूज़ के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. बधाई देने वालों की लिस्ट में अनुपम खेर, भूमि पेडनेकर, टीना दत्ता और निमरत कौर जैसे सेलेब्स का भी नाम है.

 यह भी पढ़ेंःBox Office पर Coolie की धूम! 10 दिन में पीछे छोड़ा ‘टाइगर 3’ और ‘डंकी’ का लाइफटाइम कलेक्शन, अब नए रिकॉर्ड की तरफ रजनीकांत

क्यूट अंदाज़ में किया ऐलान

परीणीति और राघव ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक व्हाइट और गोल्डन केक की फोटो शेयर की, जिस पर लिखा था, ‘1 + 1 = 3’ और साथ ही नन्हें पैरों का डिज़ाइन बना था. इसके अलावा एक वीडियो में दोनों पार्क में हाथ थामे टहलते हुए दिखे. पोस्ट शेयर करने के साथ कपल ने कैप्शन लिखा- ‘Our little universe on its way, blessed beyond measure.’

प्यार से शादी तक का सफ़र

मार्च 2023 से ही परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रिश्ते की खबरें मीडिया में तैर रही थीं. फिर मई 2023 में कपल ने दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की और उसी साल सितंबर में उदयपुर के लीला पैलेस में रॉयल वेडिंग. हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में राघव ने हंसी-मज़ाक में कहा भी था कि गुड न्यूज़ जल्दी देंगे. अब राघव की बात सच साबित हो गई.

करियर फ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें, तो परीणीति चोपड़ा पिछले साल इम्तियाज़ अली की नेटफ्लिक्स फिल्म ‘अमर सिंह चमकिला’ में नज़र आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने अमरजोत कौर का किरदार निभाया था. दिलजीत दोसांझ के साथ उनकी जोड़ी को ऑडियन्स ने खूब पसंद किया था. अब वो सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बनने वाली वेब सीरीज़ में नज़र आएंगी.

 यह भी पढ़ेंः फाइनली Govinda और Sunita के तलाक की अफवाहों पर एक्टर के मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- गणेश चतुर्थी पर सब…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?