Home मनोरंजन फाइनली Govinda और Sunita के तलाक की अफवाहों पर एक्टर के मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- गणेश चतुर्थी पर सब…

फाइनली Govinda और Sunita के तलाक की अफवाहों पर एक्टर के मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- गणेश चतुर्थी पर सब…

by Preeti Pal
0 comment
फाइनली Govinda और Sunita के तलाक की अफवाहों पर एक्टर के मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- गणेश चतुर्थी पर सब...

Govindas Manager On Divorce: काफी टाइम से बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं. अब इस पर गोविंदा के मैनेजर और वकील ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

25 August, 2025

Govindas Manager On Divorce: बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा इन दिनों फिल्मों से ज़्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते कुछ दिनों से ख़बरें आ रही हैं कि उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने उनसे तलाक़ के लिए अर्जी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 दिसंबर 2024 को सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए एप्लीकेशन फाइल की दी. हालांकि, अब इस पर गोविंदा के मैनेजर और लॉयर ने चुप्पी तोड़ी और सच्चाई बताई.

मैनेजर ने बताई सच्चाई

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने हाल ही में पीटीआई को एक इंटरव्यू दिया और कहा- ‘ये पुरानी ख़बर है जो 6-7 महीने पहले सामने आई थी. सुनीता ने तलाक़ की अर्जी दी थी, लेकिन अब सबकुछ ठीक हो रहा है. एक हफ़्ते में सबको अच्छी ख़बर सुनने को मिलेगी. पूरा परिवार साथ में गणेश चतुर्थी मनाने वाला है. सुनीता जी उसकी तैयारियों में लगी हुई हैं.’ इसके अलावा गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने भी तलाक़ की अफ़वाहों को पुरानी ख़बर बताया. हालांकि, इस पूरे मामले पर न तो गोविंदा और न ही सुनीता ने अभी कोई ऑफिशियल बयान दिया है.

 यह भी पढ़ेंः Prime Video और मैंडॉक फिल्म्स की मेगा डील! Thama से लेकर Badlapur 2 और ‘परम सुंदरी’ तक, OTT पर होगा जबरदस्त धमाका

38 साल की शादी

गोविंदा और सुनीता की शादी को 38 साल हो चुके हैं. दोनों ने साल 1987 में शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं, टीना आहूजा और यशवर्धन. इस साल फरवरी में भी गोविंदा और सुनीता के तलाक़ की खबरें तेज़ हुई थीं. तब भी वकील ने तलाक़ की अर्जी के बारे में जानकारी दी थी. हालांकि, तलाक की अर्जी की वजह उन्होंने गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में आईं गलतफ़हमियों को बताया था. वहीं, एक्टर के मैनेजर का कहना था कि गोविंदा के फिल्म प्रोजेक्ट्स को लेकर दोनों की राय अलग-अलग है, जिसकी वजह से थोड़े मतभेद हुए थे.

सुनीता के इंटरव्यू

तलाक़ की अफवाहों के बीच सुनीता आहूजा ने कुछ इंटरव्यू में कहा था कि वो अगली ज़िंदगी में गोविंदा से शादी नहीं करना चाहेंगी. वहीं, गोविंदा ने सीधा जवाब देने से बचते हुए इसे सिर्फ़ बिज़नेस टॉक्स बताया. बात करें गोविंदा के करियर की, तो 90s में उन्होंने अपनी कॉमेडी और डांसिंग स्टाइल से लोगों के दिलों पर खूब राज किया. गोविंदा को आख़िरी बार साल 2019 की फिल्म ‘रंगीला राजा’ में देखा गया था. हाल ही में हीरो नंबर वन ने राजनीति में दोबारा कदम रखा है. वो पिछले साल ही एकनाथ शिंदे की शिवसेना से जुड़े हैं.

 यह भी पढ़ेंः Box Office पर Coolie की धूम! 10 दिन में पीछे छोड़ा ‘टाइगर 3’ और ‘डंकी’ का लाइफटाइम कलेक्शन, अब नए रिकॉर्ड की तरफ रजनीकांत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?