Home मनोरंजन The Goat Life ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, आगे भी जारी रहेगा तूफान

The Goat Life ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, आगे भी जारी रहेगा तूफान

by Preeti Pal
0 comment
The Goat Life

The Goat Life Box Office Collection: साउथ मूवी स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘द गोट लाइफ’ लोगों को पसंद आ रही है. फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. यहां जानें फिल्म के बारे में.

06 April, 2024

The Goat Life Box Office Collection: साउथ फिल्मों के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Pritiviraj Sukumaran) की फिल्म फिल्म ‘द गोट लाइफ’ (The Goat Life) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. ‘द गोट लाइफ’ 28 मार्च को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जिसने फर्स्ट वीक में तगड़ा कारोबार कर लिया है. दुनियाभर में फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ के पार हो चुका है.

The Goat Life Story

पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘द गोट लाइफ’ की कहानी काफी अनूठी और इमोशनल है जो दर्शकों के दिलों को छू रही है. फिल्म में पृथ्वीराज के काम की भी जमकर तारीफ हो रही है. एक्टर की मेहनत पर्दे पर साफ दिखाई दे रही है. पृथ्वीराज की इस मलयालयम फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया है. फिल्म एक ऐसे इंसान की कहानी है जो परिवार पालने के लिए खाड़ी देश जाना चाहता है. वीजा और टिकट के पैसों का इंतजाम करने के लिए वो अपना घर तक गिरवी रख देता है.

The Goat Life Cast

पृथ्वीराज सुकुमान की फिल्म ‘द गोट लाइफ’ (The Goat Life) की कहानी ब्लेसी और बेन्यामिन ने लिखी है और ब्लेसी ही फिल्म के डायरेक्टर हैं. लगभग 3 घंटे की इस फिल्म में पृथ्वीराज के अलावा तालिब अल बलुशी ,अमाला पॉल, आरके गोकुल और जिमी जीन लुइस जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. एआर रहमान ने अपने म्यूजिक से फिल्म में चार चांद लगाने का काम किया है.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?