Allu Arjun Film: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का जबरदस्त और मजेदार टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर में तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन फैंस के होश उड़ाने वाले अवतार में दिखाई दे रहे हैं.
8 April, 2024
Pushpa: The Rule (Pushpa 2) Teaser: अपने आइकॉनिक रोल ‘पुष्पा’ में वापस लौट आए हैं साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun). फिल्म के टीजन में उनका अंदाज राउडी मगर कुछ हटके दिख रहा है. उन्होंने टीजर में झुमका, कमरबंध, साड़ी और घुंघरू पहने हुए हैं. अपनी इस लुक में अल्लू फिल्म में तांडव करने के लिए दिख रहे हैं. एक्टर इस टीजन में ऐसे लुक में दिखाई दे रहे हैं जिसमें उनको पहले कभी नहीं देखा गया.
‘पुष्पा’ का जलवा
जैसे ही यूट्यूब पर पुष्पा 2 का टीजर रिलीज हुआ, उसको देखकर फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई. फैंस ने टीजन को देखकर दावा किया कि ये फिल्म न केवल हिट, बल्कि सुपरहिट होगी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. इसका पता मूवी के टीजर से मिलने वाले व्यूज से चलता है. जैसे ही यूट्यूब पर पुष्पा 2 का टीजर आया धमाल मच गया. इसी को देखते हुए कह सकते हैं कि फिलहाल यूट्यूब पर ‘पुष्पा’ का ही जलवा है.
8 मिलियन से ज्यादा व्यूज
आज अल्लू अर्जुन का जन्मदिवस है. ऐसे में सुबह 11.07 पर ‘पुष्पा 2’ का टीजर रिलीज किया गया है. यूट्यूब पर इस वीडियो को मायत्री मूवी मेकर्स द्वारा शेयर किया गया है. फिल्म के टीजर पर मात्र कुछ ही घंटों के अंदर ही 8.7 मिलियन व्यूज से ज्यादा आ चुके हैं.
दिखी जथारा की झलक
पुष्पा के टीजर में जथारा सीक्वेंस को दिखा है. जथारा को सम्माक्का सरलम्मा के नाम से भी जानते हैं. जथारा एक आदि वासी त्योहार है जिसमें आदिवासियों द्वारा देवियों को सम्मान दिया जाता है. ये पर्व तेलंगाना में मनाया जाता है. वहां ये त्योहार हर साल 4 दिन मनाया जाता है.
रिलीज डेट
‘पुष्पा: द रूल’ फिल्म रिपब्लिक डे से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त, 2024 को रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार
