Salman Khan Lowest Rated Movie on IMDb: सलमान खान की फिल्म ‘सिंकदर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. लेकिन IMDb पर ‘सिकंदर’ की रेटिंग सलमान खान की दूसरी मूवी से कुछ बेहतर है.
29 May, 2025
Salman Khan Lowest Rated Movie on IMDb: सलमान खान की नई फिल्म ‘सिकंदर’ को थिएटर्स में तो छोड़िए, कोई ओटीटी पर भी पसंद नहीं कर रहा है. सिनेमाघरों में रिलीज होने के लगभग 8 हफ्ते बाद ये फिल्म 25 मई, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. इस एक्शन ड्रामा फिल्म में सलमान खान ने पहली बार एआर मुरुगादॉस के साथ काम किया है. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, प्रतीक स्मिता पाटिल, शरमन जोशी और सत्यराज भी हैं. सलमान की ‘सिकंदर’ को लेकर काफी चर्चा थी. बावजूद इसके, ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई.
सलमान की फ्लॉप मूवी
30 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘सिकंदर’ फैन्स को इम्प्रेस करने में नाकामयाब हुई. ये सलमान खान के करियर की सबसे बेकार फिल्मों में से एक मानी जा रही है. हालांकि, ‘सिकंदर’ IMDb पर सलमान खान की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म नहीं है. ये खिताब किसी और फिल्म के नाम पर है. दरअसल, सलमान खआन की फिल्म ‘राधे’ IMDb पर उनकी सबसे कम रेटिंग वाली मूवी है. इसकी IMDb रेटिंग 1.8 है. ‘राधे’ से पहले, सुपरस्टार सलमान खान की IMDb पर सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म थी ‘रेस 3’. आपको बता दें कि ‘राधे’ पहले 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. हालांकि, COVID 19 महामारी की वजह से इसकी रिलीज को 1 साल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था. प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी ‘राधे’ को बाद में सीमित सिनेमाघरों में रिलीज किया गया.

ये स्टार्स भी आए नज़र
सलमान खान ने फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में लीड रोल किया और सपोर्टिंग कास्ट में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नज़र आए. इस फिल्म में सलमान खान ने अंडरकवर पुलिस ऑफिसर का रोल किया जिसे ड्रग किंगपिन राणा यानी रणदीप हुड्डा को पकड़ने और मुंबई में शांति बहाल करने का काम सौंपा गया था. बात करें ‘सिकंदर’ की तो सलमान की तो 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 109 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. ‘सिकंदर’ का नेट बिजनेस 200.93 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. ‘सिकंदर’ के बाद सलमान खान ‘किक 2’ और ‘बजरंगी भाईजान 2’ में दिखाई देंगे. हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों के लिए अभी सलमान खान के फैन्स को काफी इंतजार करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ेंः Ranbir Kapoor की ब्लॉकबस्टर के लिए Deepika Padukone थीं डायरेक्टर की पहली पसंद, क्या जानते हैं फिल्म का नाम?
