Home मनोरंजन Rajkumar Rao की Srikanth का फर्स्‍ट लुक जारी, जानें कौन हैं ‘श्रीकांत बोला’ जिन पर बनी ये फिल्म

Rajkumar Rao की Srikanth का फर्स्‍ट लुक जारी, जानें कौन हैं ‘श्रीकांत बोला’ जिन पर बनी ये फिल्म

by Preeti Pal
0 comment
Rajkumar Rao की Srikanth का फर्स्‍ट लुक जारी, जानें कौन हैं श्रीकांत बोला जिन पर बनी ये फिल्म

Srikanth First Look: एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की अपकमिंग फिल्म ‘श्रीकांत’ (Srikanth) का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. जानें कौन हैं ‘श्रीकांत बोला’ और कब रिलीज होगी ये बायोपिक मूवी.

05 April, 2024

Srikanth First Look: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ‘श्रीकांत बोला’ (Srikanth Bolla) की बायोपिक में काम कर रहे हैं. काफी वक्त से फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है. अब फाइनली फिल्म ‘श्रीकांत’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका भी अहम भूमिका में होंगी. राजकुमार राव बायोपिक में ‘श्रीकांत’ का रोल ही निभा रहे हैं.

Srikanth Release Date

राजकुमार राव की बायोपिक मूवी ‘श्रीकांत’ 10 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले मूवी का नाम ‘श्री’ रखा गया था. साथ ही ये फिल्म पिछले साल सितंबर के महीने में रिलीज होने वाली थी. हालांकि, बाद में इसकी रिलीज डेट और नाम को बदला गया.

Srikanth Bolla

राजकुमार राव इस फिल्म में ‘श्रीकांत बोला’ का किरदार निभा रहे हैं जो बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रीकांत पहले इंटरनेशनल ब्लाइंड स्टूडेंट हैं जिन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मैनेजमेंट साइन्स में एडमिशन लिया. 1991 में आंध्र प्रदेश में पैदा हुए श्रीकांत बचपन से ही देख नहीं पाते. इनका परिवार खेती करके अपना गुजारा करता था. श्रीकांत ने साइंस साइड से 12वीं की पढ़ाई करने के लिए एक केस फाइल किया. 6 महीने बाद उन्हें खुद के रिस्क पर साइंस साइड से पढ़ाई करने की इजाजत दी गई. इसके बाद उन्होंने 98% से टॉप किया.

Bollant Industries

श्रीकांत देख नहीं सकते इसी वजह से उन्हें IIT कोचिंग इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन नहीं मिला. श्रीकांत ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन लिया. वो पहले इंटरनेशनल ब्लाइंड स्टूडेंट बने. बाद में अमेरिका में कॉर्पोरेट सेक्टर में उन्हें काम करने के ऑफर्स मिलने लगे. हालांकि, श्रीकांत हमेशा से ही भारत में कुछ नया करना चाहते थे. यही वजह है कि साल 2005 में श्रीकांत ‘लीड इंडिया 2020: द सेकेंड नेशनल यूथ मूवमेंट’ में शामिल हो गए. साल 2011 में श्रीकांत बोला ने दिव्यांगों के लिए एक सेंटर खोला और साल 2012 में उन्होंने बोलैंट की स्थापना की. इसके तहत बहुत से दिव्यांगों को रोजगार मिला. श्रीकांत की ये कंपनी कचरे से इको-फ्रेंडली चीजें तैयार करती है. आज उनकी कंपनी का टर्नओवर कई सौ करोड़ का है. इसके अलावा साल 2017 में श्रीकांत की कंपनी का नाम फोर्ब्स की अंडर 30 की लिस्ट में शामिल था.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?