Home मनोरंजन Ranveer Singh की नई फिल्म Dhurandhar पर छिड़ा विवाद, फैमिली ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाज़ा

Ranveer Singh की नई फिल्म Dhurandhar पर छिड़ा विवाद, फैमिली ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाज़ा

by Preeti Pal
0 comment
Ranveer Singh

Dhurandhar: आदित्य धर और बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ पर भी बवाल शुरू हो चुका है. आप भी जानें पूरा मामला.

29 November, 2025

Dhurandhar: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. दरअसल, फिल्म को लेकर शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनका आरोप है कि ये फिल्म सीधे-सीधे उनके बेटे की लाइफ, उनके सीक्रेट मिशन और शहादत पर बेस्ड लगती है. मेकर्स ने बिना फैमिली और आर्मी की परमिशन के फिल्म बनाई गई है. पिटीशन में कहा गया है कि फिल्म का ट्रेलर, उसका विजुअल प्रेजेंटेशन, किरदारों की बनावट, मिलिट्री सेटअप और पूरी कहानी मेजर मोहित शर्मा के असली मिशनों और उनकी बहादुरी का रिफ्लेक्शन दिखाता है.

Dhurandhar
Dhurandhar

मेजर मोहित शर्मा

कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर में साल 2009 के काउंटर टेरर ऑपरेशन के दौरान मेजर मोहित शर्मा ने शहादत दी थी. परिवार का कहना है कि फिल्म में दिखाई गई कई चीजें उनके असली मिलिट्री ऑपरेशन से मिलती-जुलती हैं. इसके अलावा मोहित शर्मा की फैमिली का कहना है कि ये सीधे तौर पर उनकी प्राइवेसी, प्रेस्टीज और शहीद के ‘पोस्टह्यूमस पर्सनैलिटी राइट्स’ का उल्लंघन है, जिन्हें संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत सुरक्षा मिलती है.

यह भी पढ़ेंः YouTube पर ‘हनुमान चालीसा’ ने बनाया महारिकॉर्ड! 5 अरब व्यूज लाने वाला बना पहला भारतीय वीडियो

सुरक्षा पर चिंता

इस पिटीशन में नेशनल सिक्योरिटी पर गंभीर चिंता भी जताई गई है. परिवार का कहना है कि फिल्म में दिखाए गए अंडरकवर ऑपरेशन, घुसपैठ के तरीके, काउंटर-टेरर स्ट्रैटजी, स्पेशल फोर्स का तरीका और सिक्योरिटी फ्रेमवर्क की सेंसिटिव इंटरनल इनफॉर्मेंशन है. इसे पब्लिक करना काफी खतरनाक हो सकता है. इस पिटीशन में सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting), सेंसर बोर्ड (CBFC), आर्मी की ADGPI, फिल्म के डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसर आदित्य धर के साथ-साथ जियो स्टूडियोज का नाम शामिल है.

Dhurandhar
Dhurandhar

फैमिली की मांग

मेजर मोहित शर्मा की फैमिली ने अदालत से फिल्म की रिलीज पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने ये भी कहा है कि पब्लिक रिलीज से पहले उनके लिए फिल्म की एक प्राइवेट स्क्रीनिंग रखी जाए, ताकि वो ये देख सकें कि कहीं फिल्म में कुछ गलत या इनसेंसिटिव तो नहीं है. साथ ही पिटीशन में ये भी मांग की गई है कि फ्यूचर में किसी भी असली मिलिट्री शहीद की कहानी दिखाने से पहले उनके लीगल वारिसों और सेना से परमिशन लेना जरूरी किया जाए.

Dhurandhar
Dhurandhar

कब होगी रिलीज़

आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. उनके साथ सारा अर्जुन, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे बेहतरीन कलाकार भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं. फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही हिट हो चुके हैं. ऐसे में इस फिल्म की रिलीज़ से पहले मेकर्स को इस तरह का झटका मिलना फैन्स को उदास कर सकता है.

यह भी पढ़ेंःTere Ishk Mein या Gustaakh Ishq! धनुष-कृति या विजय-फातिमा, इस वीकेंड किसके नाम होगा बॉक्स ऑफिस का इश्क?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?