Home मनोरंजन YouTube पर ‘हनुमान चालीसा’ ने बनाया महारिकॉर्ड! 5 अरब व्यूज लाने वाला बना पहला भारतीय वीडियो

YouTube पर ‘हनुमान चालीसा’ ने बनाया महारिकॉर्ड! 5 अरब व्यूज लाने वाला बना पहला भारतीय वीडियो

by Live Times
0 comment
Hanuman Chalisa New Record

Hanuman Chalisa New Record: ‘श्री हनुमान चालीसा’ यूट्यूब पर 5 बिलियन व्यूज लाने वाला पहला भारतीय वीडियो बन गया है. टी-सीरीज ने इस पर लोगों को धन्यवाद कहा.

28 November, 2025

Hanuman Chalisa New Record: टी सिरीज के हनुमान चालीसा ने यूट्यूब पर नया रिकॉर्ड बना लिया है. “श्री हनुमान चालीसा” यूट्यूब पर 5 बिलियन व्यूज लाने वाला पहला भारतीय वीडियो बन गया है यानी हनुमान चालीसा को 5 अरब से भी ज्यादा बार देखा गया है. इस हनुमान चालीसा को हरिहरन ने अपनी आवाज और ललित सेन ने म्यूजिक दिया है. वीडियो में गुलशन कुमार दिखाई देते हैं. यह वीडियो 14 साल पुराना है, लेकिन इसे अभी भी खूब प्यार मिल रहा है. वहीं दूसरे नंबर का वीडियो 2 अरब व्यूज भी पार नहीं कर पाया है. हैरान करने वाली बात है कि भक्ती चालीसा ने बॉलीवुड और तमाम वीडियो को पीछे छोड़ दिया है.

टी-सीरीज ने खुशी जाहिर की

टी-सीरीज ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ 5 बिलियन व्यूज मिलने की खुशखबरी शेयर की और सभी का धन्यवाद किया. टी-सीरीज ने X को लिखा, “आपके अटूट प्यार, भक्ति, ताकत और लगन से, हनुमान चालीसा भारत का इकलौता ऐसा वीडियो बन गया है जिसे 5 बिलियन व्यूज मिले हैं—यह याद दिलाता है कि इस शोर भरी दुनिया में विश्वास हमेशा अपना रास्ता बना लेता है.”

14 साल पहले अपलोड हुई थी वीडियो

टी-सीरीज ने 10 मई, 2011 को अपने YouTube चैनल पर श्री हनुमान चालीसा अपलोड किया था. अब 14 साल बाद इसने YouTube पर 5 बिलियन व्यूज़ का आंकड़ा पार कर लिया है. “श्री हनुमान चालीसा” भारत का पहला और इकलौता वीडियो है जिसे YouTube पर इतने व्यूज़ मिले हैं. इस आर्टिकल के लिखे जाने तक, इसे 5,012,695,361 व्यूज़ मिल चुके हैं. हर दिन हजारों लोगों के दिन की शुरुआत हनुमान चालीसा सुनने के साथ होती है, इसलिए भविष्य में यह वीडियो और भी नए रिकॉर्ड जरूर बनाएगा.

दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन?

भारत में कई गानों को करोड़ो व्यूज मिलते हैं, लेकिन “श्री हनुमान चालीसा” ने सबको पीछे छोड़ दिया. दूसरे नंबर पर सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला वीडियो पंजाबी ट्रैक “लहंगा” है, जिसे 1.8 बिलियन व्यूज मिले हैं. “52 गज का दामन,” “वास्ते,” “लुट गए,” “लौंग लाची,” और “राउडी बेबी” भी लिस्ट में टॉप पर हैं, लेकिन अभी तक किसी को भी 2 बिलियन व्यूज नहीं मिले हैं.

यह भी पढ़ें- Tere Ishk Mein या Gustaakh Ishq! धनुष-कृति या विजय-फातिमा, इस वीकेंड किसके नाम होगा बॉक्स ऑफिस का इश्क?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?