Sanjay Dutt Birthday: संजय दत्त ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. आज उनके जन्मदिन पर हम आपके लिए संजू बाबा की सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
29 July, 2024
Sanjay Dutt Birthday: 80 के दशक से अब तक संजय दत्त लगातार बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. हालांकि, एक वक्त ऐसा भी आया जब लगा कि शायद अब संजय दत्त का करियर खत्म हो गया है. हालांकि, कई उतार-चढ़ाव के बाद भी संजू बाबा ने हार नहीं मानी. यही वजह है कि आज वह बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में शुमार हैं. वहीं, हिंदी सिनेमा के ‘खलनायक’ संजय दत्त 29 जुलाई को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.

रॉकी
अपने पिता सुनील दत्त के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉकी’ के साथ संजय दत्त ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म साल 1981 में रिलीज हुई थी. इस सुपरहिट फिल्म को आप कभी भी अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
नाम
संजय दत्त के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘नाम’ साल 1986 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ कुमार गौरव, अमृता सिंह और पूनम ढिल्लों भी लीड रोल में थे. फिल्म का गाना ‘चिट्ठी आई है’ आज भी लोगों की आंखें नम कर देता है. महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी इस शानदार फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

वास्तव
महेश मांजेरकर के डृायरेक्शन में बनी फिल्म ‘वास्तव’ संजय दत्त के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. फिल्म की कहानी और संजू बाबा की एक्टिंग दोनों ने दर्शकों का दिल जीता. यह फिल्म भी यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है.
मुन्नाभाई MBBS
साल 2003 में रिलीज हुई संजय दत्त की कॉमेडी फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ बहुत बड़ी हिट हुई. राजकुमार हिरानी की इस फिल्म के बाद संजय दत्त को ‘मुन्नाभाई’ के नाम से बुलाया जाने लगा. अरशद वारसी भी ‘सर्किट’ बनकर हर किसी का दिल जीतने में कामयाब रहे.

लगे रहो मुन्नाभाई
लगभग 3 साल बाद 2006 फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ का सीक्वल आया ‘लगे रहो मुन्नाभाई’. इस फिल्म ने भी सिनेमाघरों में खूब गदर काटा. फिल्म के दोनों पार्ट आप अमेजन प्राइम पर घर बैठे देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
