Home मनोरंजन Smriti Irani से लेकर शरद केलकर तक, छोटे पर्दे पर क्यों वापसी कर रहे हैं ये फेमस स्टार; जानें वजह

Smriti Irani से लेकर शरद केलकर तक, छोटे पर्दे पर क्यों वापसी कर रहे हैं ये फेमस स्टार; जानें वजह

by Preeti Pal
0 comment
Smriti Irani से लेकर शरद केलकर तक, छोटे पर्दे पर क्यों वापसी कर रहे हैं ये फेमस स्टार; जानें वजह

Actors Returned to Television: लंबे गैप के बाद छोटे पर्दे पर कई एक्टर्स वापसी कर चुके हैं. आप भी जानें कि क्या खींच लाया है उन्हें टीवी की दुनिया में वापस.

13 September, 2025

Actors Returned to Television: टीवी की दुनिया एक बार फिर सितारों से चमक उठी है. 2025 में कई बड़े चेहरे छोटे पर्दे पर लौटे हैं. कुछ 10 साल तो कुछ और भी लंबे इंतज़ार के बाद. दिलचस्प बात ये है कि इन सेलिब्रिटीज़ ने खुद अपनी वापसी के पीछे की वजह बताई. कहा जा सकता है कि छोटे पर्दे पर इन एक्टर्स के कमबैक से साफ है कि टीवी की ताकत आज भी बरकरार है. वैसे भी जब ऑडियन्स से जुड़ने की बात आती है, तो टीवी का जादू सबको खींच ही लाता है. ऐसे में आज आपके लिए उन एक्टर्स की लिस्ट लाए हैं, जो सालों बार टीवी की दुनिया में वापसी कर रहे हैं.

स्मृति ईरानी

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तुलसी विरानी सालों बाद भी लोगों की यादों में ताज़ा है. अब 22 साल बाद स्मृति उसी शो के रीबूट से छोटे पर्दे पर वापसी कर चुकी हैं. उनका कहना है कि, उन्हें एकता कपूर का विजन यहां वापस खींच लाया. 25 साल बाद एकता के साथ काम करना स्मृति के लिए काफी एक्साइटिंग है.

शरद केलकर

8 साल बाद शरद ने टीवी सीरियल ‘तुम से तुम तक’ से वापसी की. दर्शकों को वो ‘सात फेरे’ (Saat Phere) के ब्रिजेश और ‘बैरी पिया’ (Bairi Piya) के ठाकुर से लेकर ‘कसम से’ (Kasamh Se) तक कई शोज़ में याद हैं. शरद कहते हैं कि मैं कोई भी रोल नहीं करना चाहता था, बल्कि मुझे कुछ ऐसा चाहिए था जो चैलेंजिंग हो.

 यह भी पढ़ेंःShahrukh Khan ने दिखाई दरियादिली, किंग खान का मी़र फाउंडेशन पहुंचा पंजाब के बाढ़ पीड़ितों तक; हजारों परिवारों को मिली राहत

ऋद्धिमा पंडित

‘बहू हमारी रजनीकांत’ में एक सुपर-रोबोटिक बनकर फेमस हुईं ऋद्धिमा पंडित का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने 5 साल बाद ‘उफ़्फ… ये लव है मुश्किल में’ से टीवी पर वापसी की है. ऋद्धिमा कहती हैं कि उन्होंने कभी कमबैक का प्लान नहीं किया था. वो बस सही रोल का इंतज़ार कर रही थी.

गौरव चोपड़ा

गौरव चोपड़ा ने ‘उतरन’ और ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ (Left Right Left) जैसे टीवी शोज़ से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. 5 साल बाद वो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ के साथ वापस लौटे हैं. गौरव ने अपने कमबैक को लेकर इंटरव्यू में कहा कि मैं टीवी से थोड़ा ब्रेक लेना चाहता था, जो ज़रूरी था. मुझे हमेशा हटकर किरदार मिले, लेकिन वो भी रिपीट होने लगे थे. तभी मैंने सोचा कि अब वही चुनना है जो एक्साइट करे.

वंदना पाठक

‘खिचड़ी’ की ‘जयश्री’ और ‘सुमित संभाल लेगा’ की मां बनकर लोगों को गुदगुदाने वालीं वंदना पाठक अब 6 साल बाद टीवी सीरियल ‘तुम से तुम तक’ में नज़र आ रही हैं. वो कहती हैं, ‘अब वही रोल करना चाहती हूं जिसमें दम हो या फिर अच्छी कमाई हो’.

 यह भी पढ़ेंः Disha Patani के घर के बाहर की गई फायरिंग, पिछली रात से डर के साए में पूरा परिवार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?