Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग के अब दो दिन बचे हैं और सभी राजनीतिक पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इसी बीच तेजस्वी ने किसानों और महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया है.
Bihar Election 2025 : बिहार में मतदान के सिर्फ दो दिन बचे हैं और सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम तरह के वादे कर रहे हैं. इसी बीच RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सत्तारूढ़ गठबंधन से वोटर्स को खींचने के लिए किसानों और महिलाओं के लिए सौगात देने का एलान किया है. तेजस्वी ने मंगलवार को घोषणा की कि अगर महागठबंधन की सत्ता आती है तो किसानों को एमएसपी में बोनस के रूप में धान पर 300 और गेहूं पर 400 रुपये प्रति क्विंटल दिए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में सभी प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) और प्राथमिक विपणन सहकारी समितियों (व्यापार मंडल) के प्रमुखों को भी जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा.
सरकार बनने पर राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी
दूसरी तरफ उन्होंने महिलाओं के वोटों में सेंध लगाने के लिए तेजस्वी यादव ने एलान किया कि महागठबंधन की सरकार बनते ही ‘माई बहिन योजना’ के तहत महिलाओं को एक साल की राशि 30 हजार रुपये उनके खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को माता-बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. दूसरी तरफ तेजस्वी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आती है, तो सभी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लागू नहीं करेगी. साथ ही उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा वादा किया और कर्मचारियों की पोस्टिंग गृह जिले से अधिकतम 70 किलोमीटर की दूरी पर की जाएगी, ताकि उन्हें परिवारों से दूर रहकर परेशानी नहीं करनी चाहिए.
हर वर्ग में बदलाव की चाहत
वहीं, वीआईपी संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि समाज के हर वर्ग, जाति और धर्म में सरकार बदलाव करने का जबरदस्त उत्साह है. बिहार में सबको पता चल गया है कि तेजस्वी का मतलब है कि सरकारी नौकरी. जनता अब एनडीए की सरकार से त्रस्त हो चुकी है और मुख्यमंत्री नीतीश अस्वस्थ हो चुके हैं. साथ ही बिहार की सरकार दिल्ली के रिमोट से चल रही है और वक्त है कि बिहारवासी को ही मुख्यमंत्री बनाया जाए. सहनी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर कहा कि इन लोगों की मानसिकता ठीक नहीं है. गिरिराज सिंह निषाद समुदाय को का अपमान कर रहे हैं और यह समुदाय इन्हें अब माफ नहीं करने वाला है.
यह भी पढ़ें- UP, पश्चिम बंगाल समेत इन 12 राज्यों में आज से शुरू SIR प्रक्रिया, जानें किस दिन क्या होगा
