Home Entertainment The Raja Saab Teaser Out: टीजर में दिखा प्रभास का नया अवतार, याद आई ‘भूल भुलैया’ की झलक, 5 दिसंबर को होगी पैन-इंडिया रिलीज

The Raja Saab Teaser Out: टीजर में दिखा प्रभास का नया अवतार, याद आई ‘भूल भुलैया’ की झलक, 5 दिसंबर को होगी पैन-इंडिया रिलीज

by Jiya Kaushik
0 comment
Watch: Teaser of Prabhas's New Film 'The Raja Saab' Released

The Raja Saab Teaser Out: द राजा साहब के टीजर ने यह साफ कर दिया है कि फिल्म में मनोरंजन, रहस्य, और रोमांस का जबरदस्त संगम होने वाला है. 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली यह फिल्म प्रभास के करियर में एक नया मोड़ साबित हो सकती है.

The Raja Saab Teaser Out: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साहब का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है. लंबे इंतजार के बाद सामने आए इस टीजर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी का ऐसा मिश्रण है, जो दर्शकों को डराने के साथ-साथ गुदगुदाने का काम करेगा. टीजर के आने से फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है.

टीजर में प्रभास का नया अंदाज

दर्शकों को फिल्म के टीजर में प्रभास का एक अलग ही अवतार में नजर आया. जहां अब तक उन्हें एक्शन हीरो के तौर पर देखा गया था, वहीं द राजा साहब में वह रंग-बिरंगे माहौल और हल्के डर के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखे हैं. टीजर में दिखाया गया सिनेमाघर ‘राजा डीलक्स’ एक रहस्यमयी जगह है, जहां कुछ अलौकिक शक्तियां मौजूद हैं. टीजर के मुताबिक प्रभास इस फिल्म में डबल रोल निभा सकते हैं.

स्टार कास्ट और डायरेक्शन

फिल्म का निर्देशन मारुति ने किया है, जो ‘भले भले मगाडीवॉय’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं. फिल्म में निधि अग्रवाल मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. खास बात यह है कि मालविका इस फिल्म के जरिए तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं. वहीं, बॉलीवुड की बात करें तो संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं, जबकि नयनतारा के एक स्पेशल डांस नंबर की अटकलें भी लगाई जा रही हैं.

लीक विवाद और मेकर्स की चेतावनी

टीजर रिलीज से पहले ही 13 जून को इसके कुछ हिस्से और तस्वीरें लीक हो गई थीं. इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मेकर्स ने चेतावनी जारी की थी कि अनधिकृत कंटेंट शेयर करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने फैंस से केवल ऑफिशियल सोर्स से ही टीजर देखने की अपील की. इसके बाद टीजर को चुनिंदा सिनेमाघरों में भी विशेष तौर पर दिखाया गया.

Uppalapati Venkata Suryanarayana Prabhas Raju, Indian actor in Tamil Cinema

संगीत और तकनीकी पक्ष

फिल्म का संगीत मशहूर संगीतकार थमन एस ने तैयार किया है, जबकि सिनेमैटोग्राफी कार्तिक पलानी और एडिटिंग कोटागिरी वेंकटेश्वर राव ने की है. द राजा साहब को पीपल्स मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले टीजी विश्व प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के करीब 50% हिस्से में विजुअल इफेक्ट्स का प्रयोग किया गया है, जिससे फिल्म को एक भव्य और सिनेमाई अनुभव देने की कोशिश की गई है.

पैन-इंडिया रिलीज और नई रिलीज डेट

द राजा साहब को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में एक साथ 5 दिसंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा. पहले इसकी रिलीज अप्रैल 2025 में तय थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया. फिल्म की टक्कर शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की फिल्म से हो सकती है, लेकिन तेलुगु इंडस्ट्री में यह इस साल की सबसे बड़ी सोलो रिलीज मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Latest Fashion Trends for Summer: Summers 2025 में बनें फैशन ट्रेंडसेटर, इन आउटफिट्स से बढ़ाएं अपनी स्टाइल गेम

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00