Plain Saree With Heavy Blouse Design: अगर आपको भी प्लेन साड़ियों के साथ हैवी ब्लाउज पसंद हैं तो ये कलेक्शन आपके बिल्कुल सही है.
Plain Saree With Heavy Blouse Design: अगर आपको प्लेन साड़ियां खूब पसंद है लेकिन भी आप चाहती हैं कि आपके लुक को एलिगेंट के साथ-साथ एक ग्लैमरस टच भी मिले तो इनके साथ हैवी वर्क वाले ब्लाउज खूब सूट करेंगे. साड़ी में अपने लुक को और भी क्लासी बनाने के लिए ऐसे पेयर को स्टाइल कर सकते हैं. आप इस तरह के पेयर को शादी हो या पार्टी हर ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं.
फुल स्लीव्स

प्लेन साड़ी के साथ फुल स्लीव्स के हैवी ब्लाउज बेहद खास लगते हैं. ये आपके ग्रेस को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं. इस तरह के ब्लाउज आपके साड़ी को भी खास बना देते हैं.
स्लीवलेस

स्लीवलेस ब्लाउज के साथ भी प्लेन साड़ी कमाल लगती है. ये आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न टच भी देती है. अगर आप किसी शादी में जा रही हैं तो इस तरह के डिजाइन पहन सकती हैं.
हॉफ स्लीव

हॉफ स्लीव ब्लाउज के साथ भी एक्ट्रेस प्लेन साड़ी पहनती है जो उन्हें और भी ज्यादा स्टाइलिश दिखाती है. आप इस तरह के पेयर को कैरी कर सकती हैं और लोगों को अपना दीवाना बना सकती हैं.
स्वीट हार्ट

साड़ी के साथ स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज भी बहुत स्टाइलिश लगते हैं और अगर प्लेन साड़ी की हो तो इनकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है.
हॉल्टर नेक

स्लीम लड़कियों पर हॉल्टर नेक हैवी ब्लाउज के साथ प्लेन साड़ियां बहुत सुंदर लगते हैं. आप भी अपने आप को अच्छे से स्टाइल करना चाहते हैं तो ये आपके लिए ही है.
यह भी पढ़ें: Stylish Blouse Sleeves Design For Summers : आपके हर साड़ी लुक में ये ब्लाउज स्लीव्स डाल देंगे जान, स्टाइल के…