Home Entertainment The Royals से लेकर Heeramandi तक, नेटफ्लिक्स पर नए सीजन के साथ वापसी कर रही हैं ये 5 इंडियन वेब सीरीज़

The Royals से लेकर Heeramandi तक, नेटफ्लिक्स पर नए सीजन के साथ वापसी कर रही हैं ये 5 इंडियन वेब सीरीज़

by Preeti Pal
0 comment
The Royals से लेकर Heeramandi तक, नेटफ्लिक्स पर नए सीजन के साथ वापसी कर रही हैं ये 5 इंडियन वेब सीरीज़

Web Series Returning with New Season: आज आपके लिए उन 5 इंडियन वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जो अपने नए सीज़न के साथ नेटफ्लिक्स पर दस्तक देंगी.

5 June, 2025

Web Series Returning with New Season: स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स आने वाले दिनों में भी लोगों को एंटरटेन करने की गारंटी ले रहा है. दरअसल, हाल ही में नेटफ्लिक्स ने चार वेब सीरीज़ के नए सीज़न की अनाउंसमेंट की है. इसमें हाल ही में रिलीज़ हुई ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की द रॉयल्स का नाम भी शामिल है. ऐसे में आज आपके लिए नेटफ्लिक्स की उन वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं जो अपने नए सीजन के साथ आपका मनोरंजन करने के लिए आ रही हैं.

Heeramandi Season 2

हीरामंडी सीजन 2

संजय लीला भंसाली के हिट वेब सीरीज हीरामंडी का दूसरा सीजन काफी पहले ही अनाउंस हो चुका है. भसांली के ज़्यादातर प्रोजेक्ट्स की तरह ही, हीरामंडी के नए सीजन की डिटेल्स भी सीक्रेट रखी गई हैं. हालांकि, हीरामंडी 2 में मनीषा कोइराला और सोनाक्षी सिन्हा की वापसी कंफर्म हो चुकी है.

Mismatched Season 4

मिसमैच्ड सीजन 4

रोहित सराफ और प्राजक्ता कोली की मिसमैच्ड भी अपने चौथे सीजन के साथ लोगों का मनोरंजन करेगी. ऋषि और डिंपल की लव स्टोरी का क्या होगा ये मिसमैच्ड के आखिरी यानी चौथे सीजन में क्लियर हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः इस बार Ranbir Kapoor मचाएंगे Dhoom, फ्रैंचाइजी के चौथे पार्ट में फैन्स को मिलेगा एटरटेनमेंट का फुल डोज़, जानें डिटेल्स

 Rana Naidu Season 2

राणा नायडू सीजन 2

सीज़न 2 में राणा नायडू यानी राणा दग्गुबाती अपने दमदार किरदार में वापसी करेंगे. इस बार अर्जुन रामपाल सीरीज में विलेन बनकर धूम मचाने वाले हैं. इस बार राणा नायडू में वेकंटेश, डिनो मोरिया, सुरवीन चावला, कृति खरबंदा, सुशांत सिंह, रजत कपूर और अभिषेक बनर्जी भी इस सीरीज में अहम रोल करते दिखेंगे. राणा नायडू का दूसरा सीज़न 13 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

The Royals

द रॉयल्स सीजन 2

ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर, ज़ीनत अमान, नोरा फतेही, साक्षी तंवर स्टारर द रॉयल्स भी नए सीज़न के साथ वापसी कर रहा है. द रॉयल्स सीजन 2 में ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर के अलावा, साक्षी तंवर, नोरा फतेही और जीनत अमान भी अपने अपने किरदारों में वापसी कर सकती हैं.

 Delhi Crime Season 3

दिल्ली क्राइम सीजन 3

दिल्ली क्राइम सीजन 3 में मैडम सर यानी शेफाली शाह अपने करियर के सबसे बड़े केस के साथ वापसी लौट रही हैं. वर्तिका चतुर्वेदी और हुमा कुरैशी इस सीजन में शेफाली का साथ निभाती हुई दिखेंगी. दिल्ली क्राइम सीजन 3 में रसिका दुगल, राजेश तैलंग, सयानी गुप्ता और मीता वशिष्ठ भी अहम होल में नज़र आएंगी.

यह भी पढ़ेंः जून का पहला हफ्ता होगा फुल ऑन एंटरटेनिंग, OTT पर तूफान मचाने आ रही हैं ये फिल्में और सीरीज

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00