Bad Newz Collection: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी फिल्म ‘बैड न्यूज’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
02 August, 2024
Bad Newz Collection: विक्की कौशल (Vicky Kaushal), तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और एमी विर्क (Ammy Virk) स्टारर फिल्म ‘बैड न्यूज’ (Bad Newz) 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. धीरे-धीरे ही सही मगर फिल्म ने कमाई के मामले में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. कह सकते हैं कि ‘बैड न्यूज’ के मेकर्स को अब गुड न्यूज मिल चुकी है. हाल ही में फिल्म के कलेक्शन को लेकर ‘बैड न्यूज’ के मेकर्स ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
बैड न्यूज का टोटल कलेक्शन
विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बैड न्यूज’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 102.77 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. धर्मा प्रोडक्शंस ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में इस बारे में जानकारी शेयर की. इसके अलावा विक्की ने भी इंस्टाग्राम पर इस खबर को शेयर किया है.
फिल्म की कहानी
धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और अमेज़ॅन प्राइम के बैनर तले बनी फिल्म ‘बैड न्यूज’ की कहानी लोगों को काफी फ्रेश लगी. फिल्म में तृप्ति ने ‘सलोनी बग्गा’ का किरदार निभाया है. वह जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली होती है. खास बात यह है कि सलोनी के दोनों बच्चों के पिता अलग-अलग होते हैं. इस तरह की सिचुएशन को हेटेरोपैटरनल सुपरफेकुंडेशन कहा जाता है. फिल्म में विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी के अलावा नेहा धूपिया (Neha Dhupia) भी अहम भूमिका में हैं. ‘बैड न्यूज’ का गाना ‘तौबा तौबा’ पहले ही लोगों का दिल जीत चुका है. इसे रैपर करण औजला ने गाया था. गाने में विक्की कौशल के हुक स्टेप ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है.
यह भी पढ़ें : मनोरंजन की ताज़ा खबरें, एंटरटेनमेंट मूवी न्यूज़ और बॉलीवुड सिनेमा अपडेट्स