War 2 Review: स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर बड़े पर्दे पर आपका मनोरंजन करने के लिए ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आ चुकी हैं. अगर आप भी ‘वॉर 2’ (War 2) देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले ये मूवी रिव्यू पढ़ लें.
14 August, 2025
War 2 Review: यशराज फ्लिम्स (Yashraj Films) की स्पाई थ्रिलर ‘वॉर 2’ (War 2), आज यानी 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज़ हो चुकी है. सिनेमाघरों में कदम रखते ही इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का ये लेटेस्ट चैप्टर, अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बना है. इसमें बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ ऋतिक रोशन (hrithik Roshan), साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और ग्लैमर क्वीन कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल में हैं. अब सवाल ये उठता है कि क्या फिल्म को लेकर जो हाइप था, वो सही साबित होगा या नहीं? तो अगर आपको एक्शन, सस्पेंस और ट्विस्टेड मोमेंट्स पसंद हैं, तो ‘वार 2’ आपको सीट से बांधे रखेगी.

हीरो कौन, दुश्मन कौन?
फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने कबीर के रोल में हैं. एक एक्स RAW एजेंट, जो अब मर्सिनरी बन चुका है. तलवारबाज़ी से लेकर स्नाइपर स्किल तक, अब उसके पास ‘द मैन हू नेवर मिसेस’ का खिताब है. कबीर एक इंटरनेशनल टेरर सिंडिकेट काली को हायर करता है, लेकिन असलियत में उसका अपना एक अलग सीक्रेट मिशन है. दूसरी तरफ हैं विंग कमांडर काव्या लूथरा (कियारा आडवाणी), जो एक सक्सेसफुल मिशन के बाद सबकी फेवरेट बन जाती हैं. उनके पिता कर्नल करण लूथरा (आशुतोष राणा) को काली का कॉल आता है और उन्हें कबीर को मारने का ऑर्डर मिलता है. इसके बाद वॉर चीफ का पद संभालते हैं अनिल कपूर और RAW में एंट्री होती है विक्रम (जूनियर एनटीआर) की.
यह भी पढ़ेंःSridevi की 5 बेहतरीन फिल्में, जिन्होंने उन्हें बनाया बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार

ऋतिक-जूनियर का आमना-सामना
फिल्म में असली मज़ा तब आता है जब कबीर और विक्रम की फाइट होती है. तेज़ रफ्तार ट्रेन से लेकर कार चेज़ तक, हर सीक्वेंस हाई स्केल पर शूट किया गया है. कहानी मोड़ लेती है जब कबीर और विक्रम दोनों एक ही मिशन पर साथ काम करते हैं. खैर, पूरी कहानी जानने के लिए आपको थिएटर में जाकर फिल्म देखनी होगी. अब बात करें स्टार्स की परफॉर्मेंस की तो, ऋतिक रोशन का करिश्मा, लुक्स, स्टाइल और एक्शन ने हर फ्रेम में स्क्रीन पर अपना दबदबा बनाए रखा. जूनियर एनटीआर का धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू, दमदार डायलॉग डिलीवरी और एक्शन, लोगों को उनका जबरा फैन बनाने के लिए काफी है. कियारा आडवाणी ‘वॉर 2’ में सिर्फ ग्लैमरस ही नहीं लगीं, बल्कि वो कहानी की अहम कड़ी भी हैं.

दमदार है सीन्स
अयान मुखर्जी का डायरेक्शन काफी शानदार है. ट्विस्ट एंड टर्न से भरी इस जासूसी थ्रिलर में आपको हर कदम पर सरप्राइज मिलेगा. ‘वार 2’ सिर्फ एक RAW एजेंट की कहानी नहीं, बल्कि धोखे, दोस्ती, और डबल गेम से भरा स्पाई ड्रामा है. एक्शन लवर्स के लिए ये एक विजुअल फेस्ट है. जूनियर एनटीआर का हिंदी डेब्यू इसे और खास बनाता है. फिल्म के ट्विस्ट्स आपको अंत तक बांधे रखेंगे. ये कहना गलत नहीं है कि ‘वार’ का लेवल इसके सीक्वल के बाद अब और ऊपर चला गया है.
यह भी पढ़ेंः IMDb की टॉप 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस की लिस्ट में सिर्फ इस इंडियन सेलिब्रिटी का नाम, पाकिस्तान ने भी मारी बाजी
