Home मनोरंजन IMDb की टॉप 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस की लिस्ट में सिर्फ इस इंडियन सेलिब्रिटी का नाम, पाकिस्तान ने भी मारी बाजी

IMDb की टॉप 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस की लिस्ट में सिर्फ इस इंडियन सेलिब्रिटी का नाम, पाकिस्तान ने भी मारी बाजी

by Preeti Pal
0 comment
IMDb की टॉप 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस की लिस्ट में सिर्फ इस इंडियन सेलिब्रिटी का नाम, पाकिस्तान ने भी मारी बाजी

Top 10 Most Beautiful Actresses: IMDb ने अपनी टॉप 10 मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सिर्फ एक ही इंडियन एक्ट्रेस का नाम है. जानना चाहते हैं वो कौन है?

14 August, 2025

Top 10 Most Beautiful Actresses: बॉलीवुड की नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस कृति सैनन (Kriti Sanon) ने एक बार फिर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. दरअसल, IMDb की टॉप 10 मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस इन द वर्ल्ड 2025–2026 (IMDb Top 10 Most Beautiful Actresses) की लिस्ट में उन्होंने जगह बनाई है. खास बात ये है कि इस लिस्ट में वो एकमात्र भारतीय एक्ट्रेस हैं. आपको बता दें कि परम सुंदरी कृति सेनन (Kriti Sanon) ने मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस इन द वर्ल्ड लिस्ट में चौथा स्थान अपने नाम किया है.

हानिया ने मारी बाजी

कृति सेनन (Kriti Sanon) का नाम हॉलीवुड स्टार एमा वॉटसन (Emma Watson), आना दे आर्मस (Ana de Armas) से भी ऊपर रखा गया है. ये कृति सेनन की बढ़ती इंटरनेशनल पॉपुलैरिटी का साफ सबूत है. खूबसूरती, स्टाइल और शानदार एक्टिंग से लेकर गजब के फैशन सेंस तक, कृति सेनन ने हर मामले में खुद को साबित किया है. नेशनल अवॉर्ड जीतने से लेकर फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 (2019) लिस्ट में शामिल होने तक, एक्ट्रेस ने लगातार अपने करियर को एक लेवल ऊपर पहुंचाया है.

 यह भी पढ़ेंः Saiyaara के स्टार्स की बड़ी जीत, अहान पांडे और अनीत पड्डा को मिला IMDb ब्रेकआउट स्टार अवॉर्ड

ये है टॉप 10 लिस्ट

IMDb की टॉप 10 मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस इन द वर्ल्ड 2025–2026 की लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिकन एक्ट्रेस मैकेना ग्रेस का नाम है और दूसरे पर जूलिया बटर्स का. तीसरे नंबर पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का नाम है और चौथे पर कृति सेनन का. लिस्ट में नैन्सी मैकडोनी, दिलराबा दिलमुरात (चीन), शैलेन वुडली (अमेरिका), मार्गोट रोबी (ऑस्ट्रेलिया), एना डे अर्मास (स्पेन) और एम्मा वाटसन जैसी इंटरनेशनल हसीनाओं का नाम शामिल है.

अपकमिंग मूवीज

वहीं, बात करें अपनी कृति सेनन की, तो आज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहते हैं. कृति सेनन की आने वाली फिल्म का नाम है ‘तेरे इश्क में’ (Tere Ishq Mein), जिसका टीजर काफी पसंद किया गया है. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में कृति सेनन के साथ साउथ सुपरस्टार धनुष लीड रोल में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति सेनन ‘डॉन 3’ और ‘कॉकटेल 2’ में भी काम करने वाली हैं.

 यह भी पढ़ेंः Sridevi की 5 बेहतरीन फिल्में, जिन्होंने उन्हें बनाया बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?