Home Top News दीपावली के पहले राजधानी की हवा में घुला जहर, AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज; जान लें इन जगहों का हाल

दीपावली के पहले राजधानी की हवा में घुला जहर, AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज; जान लें इन जगहों का हाल

by Live Times
0 comment
Delhi AQI Becoming Toxic

Delhi AQI Becoming Toxic : दीपावली का त्योहार बेहद करीब है और दिल्ली की हवा इससे पहले ही जहरीली हो गई है. इससे लोगों को परेशानियां होनी भी शुरू हो गई है. कुछ जगहों पर तो AQI 400 के पास पहुंच गया है.

Delhi AQI Becoming Toxic : देश की राजधानी दिल्ली की हवा दीपावली से पहले ही खराब होने लगी है. इसके कारण लोगों को परेशानी होनी भी शुरू हो गई है. दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी हालात खराब हो गए हैं. राजधानी में तो कहीं-कहीं AQI 400 के पास पहुंच गया है. दीवाली से पहले प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है.

इन परेशानियों का हो रहा सामना

दिल्ली-NCR की हवा में अब धुआं दिखने लगा है. वहीं प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों को आंखों में जलन की समस्या भी झेलनी पड़ रही है. दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. इतना ही नहीं धुआं और धुंध के कारण दिल्ली धूल की चादर से ढक गई है. बीते 4 दिनों से एयर क्वालिटी गिर रही है.

विजिबिलिटी पर भी पड़ा है असर

बता दें कि दीवाली से एक दिन पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो रहा है. दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ने की वजह से AQI लगातार चौथे दिन सबसे खराब श्रेणी में दर्ज किया है. AQI की बात करें तो यह 274 रहा है. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मुताबिक आज सुबह दिल्ली में बारापुला के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 290 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में है. अक्षरधाम के आसपास का AQI 426 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में है.

इन जगहों पर इतना रहा AQI

इसके साथ दिल्ली के करीब नोएडा की बात करें तो यहां हालात दिल्ली से ज्यादा खराब हैं. नोएडा में AQI 312 दर्ज किया गया तो वहीं गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी प्रदूषण का लेवल में बढ़त आई है. इसके अलावा दिल्ली के और कई इलाकों की बात करें तो आनंद विहार में AQI 404, सिरीफोर्ट में AQI 317, आरके पुरम में AQI 322, नेहरू नगर में AQI 310, द्वारका सेक्टर 8 में AQI 327, अशोक विहार में AQI 304, जहांगीरपुरी में AQI 314, विवेक विहार में AQI 349, वजीरपुर में AQI 361 और बवाना में AQI 303 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: Winter Entry In Delhi : राजधानी में जल्द पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?