Shreyas Iyer Injury Update: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कैच लेते समय चोटिल हो गए थे जिसके बाद से उन्हें ICU में भर्ती किया गया था और अब उन्हें लेकर अपडेट सामने आया है.
Shreyas Iyer Injury Update: टीम इंडिया के शानदार प्लेयर श्रेयस अय्यर को लेकर BCCI ने हेल्थ अपडेट जारी किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कैच लेते समय चोटिल हो गए थे जिसके बाद से उन्हें ICU में भर्ती किया गया था और अब उन्हें ICU से बाहर कर दिया गया है. उनकी हालत अब स्थिर है. BCCI की मेडिकल टीम ने अपडेट देते हुए कहा कि उन्हें पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा और वह लगभग तीन सप्ताह तक खेलने में नाकाम रहेंगे.
ICU से बाहर आए श्रेयस अय्यर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान एलेक्स कैरी का कैच लपकने के वक्त श्रेयस अय्यर को चोट लगी थी. इस दौरान उनकी बाईं पसलियां में चोट लग गई थी. BCCI की ओर से मेडिकल रिपोर्ट में पाया गया कि उनकी स्पिलीन (तिल्ली) फट गई हैं. हालांकि, इस समय उनकी हालत स्थिर है और वह स्वस्थ हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Most Centuries: डेविड वॉर्नर को पछाड़कर इस खास क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, रचा इतिहास

फिट होने में लगेगा समय
बताया जा रहा है कि चोट लगने के बाद श्रेयस ड्रेसिंग रूम में बेहोश हो गए थे. इस दौरान BCCI की मेडिकल टीम ने श्रेयस को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया था. ऐसे में अय्यर के ठीक होने में लगभग तीन सप्ताह तक खेल से बाहर रहने की उम्मीद है. उन्हें पूरी तरह फिट होने में और भी ज्यादा समय लग सकता है.
ऐसा रहा है श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2017 में डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने 73 वनडे मुकबालों में कुल 2917 रनों की पारी खेली है. इसमें उनके बल्ले से 5 शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट और 51 T20I मैच भी खेले हैं.
यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer In Hospital : श्रेयस अय्यर अस्पताल में भर्ती, कैच लेते समय हुआ हादसा; वापसी में लगेगा टाइम
