India Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से आफत हो गई है. हालांकि, इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
India Weather Update: राजधानी के साथ ही उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पहले हफ्ते में ही भारी बारिश के चलते सड़के तैरने लगी हैं. हालांकि, ये बारिश किसानें के लिए वरदान साबित हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि धान की फसल के लिए इस समय पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, जो उसे मिल रही है. बदलते मौसम का असर मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों पर भी दिखाई दे रहा है. जहां एक ओर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लैंडस्लाइड और सड़कें बाधित हो रही हैं तो वहीं शेहरों में जलभराव के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यूपी में बारिश का अलर्ट
इन हालातों को देखते हुए उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने 11 जुलाई से लगातार 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिन जगहों पर सबसे ज्यादा बारिश होगी उनमें मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, महोबा, औरैया, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र शामिल हैं. इन जिलों में बारिश के साथ-साथ तेज हवा और बिजली गिरने की भी आशंका है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर बाहर कोई काम नहीं है तो आप घर पर ही रहें. स्थिति को देखते हुए सरकारी एजेंसियों ने राहत और बचाव दल तैनात कर दिए हैं.
यह भी पढे़ें: Delhi-NCR Earthquake : दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 4.4 दर्ज
राजस्थान, हिमाचल और उत्तराखंड में ऐसा है मौसम
वहीं, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 11 से 16 जुलाई के बीच जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है. इनमें सबसे ज्यादा खराब हिमाचल प्रदेश के किन्नौर और कुल्लू जिलों की है. यहां पर भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है. उत्तराखंड के चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में भी भारी बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी 11 और 16 जुलाई को बारिश होनी की आशंका है.
भारत के राज्यों का हाल
गौरतलब है कि पूर्वोत्तर भारत के राज्यों यानी अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम और नागालैंड में भी 12 से 16 जुलाई के बीच बारिश होने की उम्मीद जताई है. इसका असर चाय बागानों और कई अन्य उत्पादों पर दिखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः राजधानी डूबी पानी में, हिमाचल-असम में तबाही; यूपी से महाराष्ट्र तक हालात बिगड़े; पढ़ें पूरी अपडेट