Rahul Gandhi On PM Modi : विपक्ष की ओर से चल रही बिहार में वोट अधिकार यात्रा में रोजाना नए-नए आरोप सत्ताधारी पर लग रहे हैं. लेकिन अब राहुल गांधी के बयान से हड़कंप मच गया है.
Rahul Gandhi On PM Modi : बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए विपक्ष लगातार मेहनत कर रहा है. इसके लिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में वोट अधिकार यात्रा चल रही है. यात्रा के दौरान विपक्ष सत्ताधारी पर रोजाना नए-नए इल्जाम लगा रहा है. लेकिन अब राहुल गांधी के बयान ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है जिससे BJP नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा है. दरअसल वोट अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां को अपशब्द कह दिया है. इस कड़ी में बिहार के अलग-अलग जिलों में शिकायत दर्ज कर दी गई है. इस मामले में BJP कार्यकर्ता पटना में कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल से कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम तक मार्च करने वाले हैं. BJP इसे लेकर मांग कर रहा है कि राहुल गांधी अपने बयान के लिए माफी मांगे.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, वोट अधिकार यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी दरभंगा में पहुंचे तो यहां के रहने वाले नौशाद ने राहुल गांधी के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया था. बता दें कि नौशाद इस सीट से दावेदार भी हैं. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी शामिल हुए और उन्होंने पीएम मोदी के लिए अपशब्द का प्रयोग किया जिसके बाद से BJP कार्यकर्ताओं में गुस्सा भर गया है.
यह भी पढ़ें फिजी के पीएम राबुका ने की PM Modi से मुलाकात, ट्रंप के टैरिफ को लेकर दिया बड़ा बयान
इस मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधा है. बिहार में राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने का आरोप लगाते हुए BJP ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को जनता दंडित करेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना को देश के लोकतंत्र पर धब्बा बताया है. उनके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने लोकसभा में विपक्ष के नेता पर निशाना साधा है.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए अमित शाह ने आगे लिखा कि बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और RJD के मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निचले स्तर पर आ पहुंची है. वह यह देख नहीं पा रहे हैं कि कैसे एक गरीब मां का बेटा पिछले 11 सालों से प्रधानमंत्री पद पर बैठा हुआ है. यह साफ दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी अपने उस चाल-चरित्र में वापस लौट आई है, जिसके जरिए उसने हमेशा देश की राजनीतिक संस्कृति में जहर घोलने की कोशिश की है. गुजरात के सीएम से लेकर आज तक गांधी परिवार ने मोदी जी के खिलाफ नफरत फैलाने का काम किया है और कोई कसर नहीं छोड़ी है.
यह भी पढ़ें: संभल कमेटी ने सीएम योगी को सौंपी रिपोर्ट, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे; दंगों का कौन जिम्मेदार?
