Odisha Weather Updates : मई की चिलचिलाती गर्मी में ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मौसम ने करवट ली है. साथ ही बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आई है.
07 May, 2024
Weather Forecast Updates : देशभर में गर्मी के चलते लोगों का हाल बेहाल है. कुछ राज्यों में लू के चलते स्कूलों के समय में बदलाव तक कर दिया है. इसके अलावा कुछ राज्यों गर्मियों का अवकाश घोषित कर दिया गया है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, मंगलवार को शाम के बाद 35 से 45kmph की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. IMD के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम 42 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इतना ही नहीं, राजधानी दिल्ली में गर्मी 42 डिग्री के पार जा सकता है.
दिल्लीवासियों को झेलनी पड़ेगी भीषण गर्मी
IMD (India Meteorological Department) ने जानकारी दी कि पांच से नौ मई के बीच ओडिशा, पश्चिम बंगाल में गंगा से लगे इलाकों, बिहार और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश और तूफान का पूर्वानुमान है. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी का कहर जारी है. यहां रविवार को मौसम का सबसे गर्म तापमान दर्ज किया गया। पारा 41.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.अप्रैल में पूर्व, उत्तर-पूर्व और दक्षिण भारत में रिकॉर्ड तोड़ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. इसे देखते हुए सरकारी एजेंसियों और कुछ राज्यों ने स्कूल बंद कर दिये और सेहत से जुड़ी चेतावनी जारी की.
8 से 11 दिन तक चलेगी लू
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा गर्मी पड़ी. ये अब तक का सबसे गर्म साल है. मई में भी गर्मी जारी रहने की संभावना है. दक्षिण राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और गुजरात में आठ से 11 दिन तक लू चलने का अनुमान है. इस महीने राजस्थान के बाकी हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, ओडिशा के भीतरी इलाकों, पश्चिम बंगाल में गंगा से लगे इलाकों, झारखंड, बिहार, उत्तरी कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों और तेलंगाना में पांच से सात दिन तक लू चल सकती है.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
