Home पर्यावरणमौसम देश के कई राज्यों में सर्दी का सितम जारी और बर्फबारी का अलर्ट

देश के कई राज्यों में सर्दी का सितम जारी और बर्फबारी का अलर्ट

by Farha Siddiqui
0 comment
cold in North India

17 January 2024

मौसम विभाग का बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

देश के कई राज्यों में लगातार सर्दी का सितम देखा जा रहा है। दिल्ली-NCR, यूपी और बिहार यानी पूरे उत्तर भारत में कंपकंपाती ठंड, लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है। उत्तर भारत के लोगों पर मौसम का ट्रिपल अटैक देखा जा रहा है। एक तरफ तो लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ अब कोहरा, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट मौसम विभाग की तरफ जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर भारत के कईं राज्यों में शीतलहर जारी है। इतना ही नहीं, कोहरे ने भी लोगों की परेशान कर दिया है। जिससे आने वाले दिनों में सर्दी का सितम कहर बरपा सकता है।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी-बिहार और दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड है। इतना ही नहीं अब मौसम का ट्रिपल अटैक भी दिखने वाला है। क्योंकि सर्दी के बाद अब मौसम विभाग ने बर्फबारी और बारिश का भी अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में 17 और 18 जनवरी को हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

क्या है दिल्लीएनसीआर का हाल

दिल्ली-एनसीआर में आज भी कोहरा छाया छाया हुआ रहा। लेकिन और दिनों की तुलना कुछ कम रहा। अभी दिल्लीवासियों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। हालांकि, दिन में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिल जाती है। दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के पास रहा, तो वहीं सोमवार को 3.3 डिग्री के साथ दिल्ली की सुबह सबसे ठंडी रही। पिछले पांच दिनों से दिल्ली में ठंड के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। न्यूनतम तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सर्दी और कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो रही है। सड़कों पर सिर्फ गाड़ियों की ही रफ्तार नहीं थमी है, बल्कि ट्रेन और उड़ानें भी इससे प्रभावित हो रही है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कोहरे की वजह से 16 जनवरी को दिल्ली जाने वाली कम से कम 30 ट्रेनें देरी से चली।

यह भी पढ़ेंः ताज़ा अपडेट और पूर्वानुमान, Hindi Weather News आज का मौसम

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?