Israel-Iran Conflict : असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सुबह ईरान के तीन परमाणु स्थल पर अमेरिका ने हमला करके अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने कांग्रेस की अनुमति लेना भी जरूरी नहीं समझा.
Israel-Iran Conflict : ईरान और इजरायल का संघर्ष थमता नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि इस युद्ध में अमेरिका की भी एंट्री हो गई है. अमेरिका ने रविवार की सुबह ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला बोल दिया और दावा किया कि उसके क्षेत्र को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. इसी बीच ईरान ने भी कहा कि वह इसकी जवाबी कार्रवाई जरूर करेगा. इसी बीच AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि ईरान के परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. साथ ही उन्होंने इस हमले को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करार दिया. हैदराबाद सांसद ने चिंता व्यक्त की कि मध्य पूर्व के कुछ अरब देश इजरायल की ब्लैकमेलिंग और आधिपत्य के कारण परमाणु हथियार बनाने की ओर बढ़ सकते हैं.
अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सुबह ईरान के तीन परमाणु स्थल पर अमेरिका ने हमला करके अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है. साथ ही यह अमेरिका के संविधान का भी उल्लंघन है जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस की अनुमति के बिना देश युद्ध नहीं कर सकता है. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड ने पहली भी कहा था कि ईरान में कोई परमाणु बम नहीं है. औवेसी ने आरोप लगाया कि संयुक्त राज्य अमेरिका गाजा में हो रहे जनसंहार को छुपा रहा है और कहा कि इजरायल के पास करीब 700-800 परमाणु हथिया हैं, जिन पर एनपीटी द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं जिन पर एनपीटी द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं. साथ ही अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के निरीक्षकों को उनका निरीक्षण करने की अनुमति नहीं है.
90 फीसदी कर लेगा यूरेनियम का संवर्धन
AIMIM प्रमुख ने कहा कि आने वाले 5 या 10 सालों में ईरान 90 फीसदी तक यूरेनियम का संवर्धन कर लेगा और इसको रोका नहीं जा सकता है. उन्होंने पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह ईरान पर हमलों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के लिए नोबेल पुरस्कार की लगातार मांग कर रहे हैं और पड़ोसी देश की सेना प्रमुख ने उत्तरी अमेरिकी देश में ट्रंप के साथ दोपहर का भोजन किया है. वहीं, दूसरी तरफ अमेरिकी हमले पर ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची (Seyed Abbas Araghchi) ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य USA ने ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला करके संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानून और NPT का उल्लंघन किया है. आज सुबह की घटनाएं अपमानजनक हैं और इनके दीर्घकालिक परिमाण होंगे.
यह भी पढ़ें- ‘दुनिया के लिए विनाशकारी…’ USA हमले से UN ने जताई चिंता, सदस्यों देशों से किया विशेष आग्रह