Home Latest News & Updates शिकंजे में आए 25 लोगों की मौत के आरोपी लूथरा ब्रदर्स, थाईलैंड ने भारत को सौंपा

शिकंजे में आए 25 लोगों की मौत के आरोपी लूथरा ब्रदर्स, थाईलैंड ने भारत को सौंपा

by Live Times
0 comment
Luthra Brothers Deported

Luthra Brothers Deported: थाईलैंड के अधिकारियों ने मंगलवार को गोवा नाइटक्लब के मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को भारत डिपोर्ट कर दिया है.

16 December, 2025

Luthra Brothers Deported: गोवा अग्निकांड के मोस्ट वॉंटेड आरोपी और क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स गोवा पुलिस के शिंकजे में आ गए हैं. थाईलैंड के अधिकारियों ने मंगलवार को गोवा नाइटक्लब के मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को भारत डिपोर्ट कर दिया है. सीबीआई की टीम से यहां से थाईलैंड गई थी और फ्लाइट से लूथरा ब्रदर्स को वापस ला रही है. एयरपोर्ट पर उतरते ही गोवा पुलिस उन्हें हिरासत में ले लेगी और इस पूरे अग्निकांड के बारे में पूछताछ करेगी. 6 दिसंबर को इस नाइटक्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी.

हादसे के बाद देश छोड़कर भागे थे दोनों भाई

बता दें, 6 दिसंबर को नॉर्थ गोवा के अरपोरा में स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में आग लग गई, इस दुर्घटना के कुछ घंटे बाद ही क्लब के मालिक लूथरा भाई भारत छोड़कर थाईलैंड के फुकेट चले गए थे. उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया, जिसके बाद उनके खिलाफ इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. इस मामले में भारतीय दूतावास के दखल के बाद 11 दिसंबर को थाई अधिकारियों ने फुकेट में दोनों को हिरासत में ले लिया था. भारतीय दूतावास इस मामले में थाई सरकार के साथ लगातार संपर्क में था. ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहे कई वीडियो में लूथरा भाइयों को बैंकॉक एयरपोर्ट पर देखा गया.

पांच मैनेजर गिरफ्तार

गोवा क्लब अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हो गई, जिससे गोवा में पर गुस्सा फैला था. नाइटक्लब मैनेजमेंट द्वारा कथित सुरक्षा उल्लंघनों और लापरवाहियों की जांच शुरू की गई. पता चला कि क्लब के मालिक थाईलैंड चले गए हैं. इस बीच जांच में गोवा पुलिस ने पांच मैनेजरों और स्टाफ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अब लूथरा भाई से भी गोवा पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे. इसके बाद, दिल्ली कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड ली जाएगी, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए गोवा ले जाया जाएगा.

अन्य क्लबों में भी हो रही जांच

गोवा अग्निकांड के बाद राज्य के अन्य क्लबों की भी जांच की जा रही है और उन्हें सील किया जा रहा है. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि साउथ गोवा जिले में एक चट्टान पर बने मशहूर रेस्टोरेंट ‘द केप गोवा’ को आग और दूसरे सेफ्टी नियमों के उल्लंघन के आरोप में सील कर दिया गया है. सोमवार को जारी सीलिंग ऑर्डर के अनुसार, जरूरी सेफ्टी क्लीयरेंस के बिना परिसर का लगातार संचालन इंसानी जिंदगी और संपत्ति के लिए एक बड़ा और गंभीर खतरा है. रेस्टोरेंट में आग लगने, बिजली के शॉर्ट-सर्किट, स्ट्रक्चरल फेलियर होने का खतरा है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, आपस में टकराईं 7 बसें और 3 गाड़ियां, 4 की मौत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?