Russia-Ukraine War : रूसी राष्ट्रपति पुतिन चाहते हैं कि यूक्रेन डोनेट्स्क क्षेत्र के उस हिस्से से अपनी सेना को हटा ले जो अभी भी उसके कंट्रोल में है. लेकिन यूक्रेन ने उस हिस्से को देने से मना कर दिया है.
Russia-Ukraine War : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने NATO में शामिल होने की जिद को छोड़ दिया है. लेकिन उन्होंने उसी शर्त पर सुरक्षा की गारंटी की पेशकश की है और अब देखना होगा कि रूस इस पर किस तरह की प्रतिक्रिया देता है. इसी बीच खबर यह भी सामने आई है कि यूरोपीय नेता जल्द ही यूक्रेन को अपना समर्थन दे देंगे, क्योंकि उन पर वाशिंगटन का दबाव है कि वह अमेरिका की मध्यस्थता वाले शांति समझौते को जल्दी से मान लें. इसी कड़ी में रविवार को बर्लिन में अमेरिकी दूतों और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच बातचीत के बाद यूकेनी और यूरोपीय अधिकारी रूस की आक्रामकता को लेकर चर्चा करेंगे.
NATO में शामिल होने की जिद को छोड़ा
राष्ट्रपति जेलेंस्की रविवार को अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जेरेड शानदार कुशनर के साथ जर्मन संघीय चांसलरी में बैठक की, ताकि चार साल से जारी युद्ध को किसी तरह से समाप्त किया जाए. वाशिंगटन बीते कुछ महीनों से दोनों पक्षों की मांगों को समझने की कोशिश की है और ट्रंप भी लगातार जोर दे रहे हैं कि युद्ध जल्दी से समाप्त किया जाए. वहीं, जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि अगर अमेरिका और दूसरे पश्चिमी देश कीव को NATO सदस्यों जैसी सुरक्षा गारंटी हैं, तो वह अपने देश की NATO में शामिल की कोशिश छोड़ देंगे. यूक्रेन ने रूस को इलाका सौंपने के लिए अमेरिका के दबाव को मानने से साफ इनकार कर दिया है.
क्या फिर स्थापित होगा सोवियत संघ
वहीं, रूसी राष्ट्रपति पुतिन चाहते हैं कि यूक्रेन डोनेट्स्क क्षेत्र के उस हिस्से से अपनी सेना को हटा ले जो अभी भी उसके कंट्रोल में है, जो शांति के लिए मुख्य शर्तों में से एक है. रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन NATO में शामिल होने की कोशिश को मास्को की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा और फरवरी 2022 में बड़े पैमाने पर हमले शुरू करने का एक कारण बताया है. साथ ही क्रेमलिन ने मांग की है कि किसी भी संभावित शांति समझौते के हिस्से के तौर पर यूक्रेन गठबंधन की सदस्यता की कोशिश छोड़ दे. जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने मिलकर यूक्रेन को समर्थन करने की बात कही है. उन्होंने शनिवार को कहा कि यूरोप और जर्मनी में हमारे लिए पैक्स अमेरिकाना के दशक काफी हद तक खत्म हो गए हैं. यूरोप के इन देशों ने चेतावनी दी कि पुतिन का मकसद यूरोप की सीमाओं में एक मौलिक बदलाव, अपनी सीमाओं के भीतर पुराने सोवियत संघ को स्थापित करना है.
यह भी पढ़ें- Dollar के सामने फिसलता ही जा रहा है रुपया, नए रिकॉर्ड लो लेवल पर पहुंचने से इन्वेस्टर्स को हुई चिंता
