Pre Draped Sarees: प्री ड्रेप्ड साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं. अगर आपको भी साड़ी ड्रेप करनी नहीं आती तो इस तरह की साड़ियां ट्राई कर सकती हैं.
25 June, 2025
Pre Draped Sarees: साड़ी पहनना लगभग हर लड़की को पसंद है. हालांकि, ज्यादातर लड़कियों को साड़ी ड्रेपिंग आती ही नहीं है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो ट्रेंडी प्री ड्रेप्ड साड़ियों का ऑप्शन देखें. प्री ड्रेप्ड साड़ियां काफी स्टाइलिश और कंफर्टेबल होती हैं. आज आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इंस्पायर प्री ड्रेप्ड साड़ियों का सबसे लेटेस्ट और खूबसूरत कलेक्शन लेकर आए हैं.

पेस्टल कलर साड़ी
भूल चूक माफ एक्ट्रेस वामिका गब्बी का ये साड़ी लुक काफी शानदार लग रहा है. उन्होंने पेस्टल कलर की प्री ड्रेप्ड साड़ी. इस तरह की साड़ी आप किसी भी खास फंक्शन में पहन सकती हैं.

ब्लैक साड़ी
एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ब्लैक कलर की प्री ड्रेप्ड साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने एमरॉयड्री बॉर्डर वाली इस साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना. मिनिमल एक्सेसरीज के साथ सामंथा ने अपने साड़ी लुक को कम्पलीट किया.

बेबी पिंक साड़ी
एक्ट्रेस खुशी कपूर ने भी प्री ड्रेप्ड साड़ी में कैमरे को शानदार पोज दिए. बेबी पिंक कलर की इस डिजाइनर साड़ी को खुशी ने मिरर वर्क वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया.
यह भी पढ़ेंः कर्वी फिगर वाली लड़कियां पहने Bhumi Pednekar जैसी साड़ियां, हर फंक्शन में दिखेंगी उनसे भी ज्यादा हसीन

बेज कलर साड़ी
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को भी प्री ड्रेप्ड साड़ियां काफी पसंद हैं. उन्होंने लाइट कलर की साड़ी को मैचिंग फुल स्लीव ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. साइड पार्टेड हेयर और मैचिंग इयररिंग के साथ रिया ने इस लुक को कम्पलीट किया.

साड़ी गाउन
मृणाल ठाकुर जैसा लैवेंडर कलर का प्री ड्रेप्ड साड़ी गाउन आप संगीत नाइट के लिए चुन सकती हैं. इसके अलावा आप खुद की सगाई के लिए भी इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं.

सीक्वेंस साड़ी
जान्हवी कपूर की तरह आप सीक्वेंस प्री ड्रेप्ड साड़ी का ऑप्शन भी चुन सकती हैं. ये पार्टी वियर साड़ियां आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएंगी. आप भी जान्हवी की तरह लाइट मेकअप और जूलरी के साथ इस साड़ी को स्टाइल करें.
यह भी पढ़ेंः सूट-साड़ी और लहंगे के साथ बनाएं Neha Shetty जैसी 6 खूबसूरत हेयरस्टाइल, सहेलियां भी करेंगी तारीफ