Israel-Iran Conflict : इजरायल और ईरान के बीच में लगातार मिसाइलों से हमला किया जा रहा है. इस दौरान सबसे ज्यादा घनी आबादी वाले शहरों पर हमला किया जा रहा है और यही वजह है कि दोनों तरफ मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है.
Israel-Iran Conflict : इजरायल और ईरान के बीच में संघर्ष चौथे दिन में प्रवेश कर गया है और मिसाइलों का आदान-प्रदान लगातार जारी है. इसी कड़ी में ईरान ने सोमवार की सुबह इजरायल पर मिसाइलों की एक पूरे खेप भेज दी. इसके बाद पूरे देश में हवाई हमले के सायरन बजने लगे जबकि आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि ईरानी हमले में अभी तक करीब 5 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं. वहीं, ईरानी मिसाइलों को इजरायली डिफेंस सिस्टम की तरफ से रोकने से पहले तेल अवीव में हमला कर दिया. इसके अलावा तटीय शहर के ऊपर आसमान में काले धुएं के गुबार उठे हैं. ईरान की तरफ से सोमवार को किया गया हमला बताता है कि गतिरोध इतनी जल्दी शांत नहीं होने वाला है.
आबादी वाले क्षेत्रों को बनाया गया निशाना
ईरान ने रविवार को कहा कि इजरायल ने तेल रिफाइनरियों पर हमला किया और अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के खुफिया प्रमुख को मार डाला. हवाई हमलों में आबादी वाले केंद्रों को निशाना बनाया है. दूसरी तरफ ईरानी मिसाइल के टकराने से तेल अवीव में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को मामूली क्षति हुई. इजरायल में अमेरिकी राजदूत माइक हुकाबी (Mike Huckabee) ने सोमवार को कहा कि तेल अवीव में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को ईरानी मिसाइल के टकराने से मामूली क्षति हुई है. हकाबी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अमेरिकी कर्मियों को कोई चोट नहीं आई है लेकिन सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए तेल अवीव और यरुशलम के वाणिज्य दूतावास को पूरे दिन बंद रखा जाएगा.
ईरान में 224 लोगों की हुई मौत
यह क्षति ईरान के सैन्य और परमाणु बुनियादी ढांचे पर इजरायल के व्यापक हमलों के प्रतिशोध में इजरायल पर ईरानी मिसाइल हमलों की एक नई लहर के बीच हुई. ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि शुक्रवार को इजरायल के हमले के बाद से ईरान में अब तक 224 लोग मारे गए हैं. साथ ही 1277 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और दावा किया गया कि इसमें से करीब 90 आम नागरिक हैं. दूसरी तरफ इजरायल का कहना है कि ईरानी हमले में शुक्रवार को 14 लोग मारे गए हैं और 390 लोग घायल हुए हैं. आपको बताते चलें कि यूरोपीय संघ के विदेश मंत्री मंगलवार को वीडियो के जरिये इजरायल और ईरान के बीच में जारी संघर्ष पर चर्चा करने के लिए मिलेंगे. यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख काजा कैलास के कार्यालय ने कहा कि हम तनाव को कम करने और ईरानी परमाणु मुद्दे का स्थायी समाधान खोजने के लिए योगदान जारी रखेंगे.
यह भी पढ़ें- साइप्रस में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत