Israel-Iran Attack : ईरान की तरफ से जब हमला किया गया तो उत्तरी इजरायल में सायरन बजने लगे और इजरायली हवाई सुरक्षा के फायर होने पर विस्फोटों की आवाजें सुनी जा सकती थीं.
Israel-Iran Attack : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर युद्धविराम पर एक पोस्ट जारी करने के बाद, लगने लगा कि अब संघर्ष ठहर जाएगा. दोनों पक्षों की तरफ से समझौते को स्वीकार करने के बाद ईरान ने इजरायल को निशाना बनाकर मिसाइलों से जोरदार अंतिम हमला किया है और इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इजरायल ने मंगलवार की सुबह ईरान के कई हिस्सों पर हवाई हमले किए थे. इसी बीच इजरायल की सेना ने कहा कि उसने युद्ध विराम की शुरुआत के कुछ घंटों बाद एक और ईरानी बमबारी का पता लगाया है और इससे साफ पता चलता है कि स्थिति कितनी खतरनाक हो गई है.
विस्फोटों की सुनी गई आवाज
ईरान की तरफ से जब हमला किया गया तो उत्तरी इजरायल में सायरन बजने लगे और इजरायली हवाई सुरक्षा के फायर होने पर विस्फोटों की आवाजें सुनी जा सकती थीं. वहीं, सैन्य विमान ने 101 फ्रांसीसी नागरिकों को इजरायल से साइप्रस पहुंचाया है. फ्रांसीसी अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को बेन गुरियन हवाई अड्डे से 101 फ्रांसीसी नागरिकों को इजरायल से साइप्रस पहुंचाने वाला एक सैन्य विमान उड़ा है. दूसरी तरफ फ्रांसीसी विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने कहा कि इसी तरह से निकासी उड़ानें होंगी. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चिकित्सा और मानवीय मुद्दों वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाती है. बयान में आगे कहा गया है कि जो लोग खुद यात्रा कर सकते हैं वे वाणिज्यिक उड़ानों से जॉर्डन और मिस्र से जा सकते हैं.
इजरायली हमले में ईरान के 9 नागरिकों की मौत
इसके अलावा ईरानी गवर्नर ने कहा कि युद्ध विराम से पहले इजरायली हमले में 9 नागरिक मारे गए. कैस्पियन सागर के किनारे ईरान के उत्तरी गिलान प्रांत के एक डिप्टी गवर्नर ने कहा कि युद्ध विराम से पहले इजरायली हमले में करीब 9 नागरिकों की मौत हो गई है. ईरान ने कहा कि उसने जेल को निशाना बनाने के बाद सभी कैदियों को जेल से बाहर निकाल दिया. सोमवार को इजरायली हमले में जेल को निशाना बनाया गया. ईरान के जेल संगठन ने कहा कि सभी कैदियों को राजधानी तेहरान के आसपास की अन्य जेलों में भेज दिया गया है. साथ ही उस जेल की मरम्मत करना सबसे ज्यादा जरूरी है. इविन जेल राजनीतिक कैदियों रखने के लिए बनाई गई है और यहां पर अर्धसैनिक क्रांतिकारी गार्ड की देखरेख में एक विशेष इकाई भी है.
यह भी पढ़ें- इजरायल-ईरान संघर्ष हुआ शांत, कतरम में US सैन्य ठिकानों को निशाने बनाने के बाद लिया फैसला