Home राष्ट्रीय Flight 914 Mystery: 30 साल बाद रहस्यमयी तरीके से लैंड तो हुआ, लेकिन चंद मिनटों में फिर गायब हो गया; आज तक नहीं सुलझी गुत्थी

Flight 914 Mystery: 30 साल बाद रहस्यमयी तरीके से लैंड तो हुआ, लेकिन चंद मिनटों में फिर गायब हो गया; आज तक नहीं सुलझी गुत्थी

by Jiya Kaushik
0 comment
Flight 914 Mystery

Flight 914 Mystery: यह घटना आज भी लोगों के मन में कई सवाल छोड़ जाती है, क्या वाकई फ्लाइट 914 किसी टाइम लॉस्ट ज़ोन में फंस गया था या यह केवल एक मिथ है? इसका जवाब आज तक किसी के पास नहीं है.

Flight 914 Mystery: दुनिया भर में कई रहस्य ऐसे हैं जिनकी गुत्थी आज तक वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए हैं. इन्हीं रहस्यों में से एक है अमेरिका का विमान फ्लाइट 914. यह विमान 1955 में उड़ान भरने के बाद अचानक लापता हो गया था और फिर करीब 30 साल बाद रहस्यमयी तरीके से लैंड कर दुनिया को चौंका गया.

क्या था फ्लाइट 914 का रहस्य?

2 जुलाई 1955 को फ्लाइट 914 ने अमेरिका के न्यूयॉर्क से मयामी के लिए उड़ान भरी थी. विमान में 57 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे. उस समय इस यात्रा को पूरा करने में अधिकतम पांच घंटे का समय लगता था. लेकिन विमान मयामी पहुंचने से पहले ही आसमान से गायब हो गया. अमेरिका ने उस वक्त व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन विमान और उसके यात्रियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया.

30 साल बाद वेनेजुएला में लैंडिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 मार्च 1985 को वह विमान अचानक वेनेजुएला के काराकास एयरपोर्ट पर लैंड करता देखा गया. एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इस फ्लाइट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. लैंडिंग के दौरान पायलट ने ग्राउंड स्टाफ से सवाल किया, “यह कौन सा साल है?” जब स्टाफ ने बताया कि यह 1985 है, तो पायलट हैरानी में पड़ गया और उसने कहा, “ओह! माई गॉड.”

असली रहस्य तब और गहरा गया जब कुछ ही पलों बाद विमान ने फिर से उड़ान भरी और आसमान में गायब हो गया. इसके बाद से आज तक इस विमान का कोई अता-पता नहीं चल पाया है.

टाइम ट्रेवल की थ्योरी पर उठे सवाल

लोगों और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि फ्लाइट 914 किसी टाइम ट्रेवल या समानांतर दुनिया में चला गया था, जिसकी वजह से यह 30 साल तक गायब रहा और फिर अचानक वापस लौटा. हालांकि इस दावे की न तो पुष्टि हो सकी है और न ही इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण मिल पाया है.

अभी तक अनसुलझा रहस्य

फ्लाइट 914 के रहस्य ने वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को भी हैरत में डाल दिया है. 9 मार्च 1985 के बाद से यह विमान और उसके यात्री फिर कभी नजर नहीं आए. अमेरिका की एजेंसियां अब भी इस रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश में जुटी हुई हैं, लेकिन यह अब भी इतिहास के सबसे बड़े रहस्यों में से एक बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: War History: दुनिया को हिला देने वाले युद्ध; जब पूरी मानवता सिहर उठी, इन युद्धों ने बनाया इतिहास!

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?