Israel-Iran Ceasefire : ईरान और इजरायल के बीच में सीजफायर के बाद भी हमला जारी था. इस मामले में अब ट्रंप ने अपनी बात रखी है और दोनों देशों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
Israel-Iran Ceasefire : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) की तरफ से ईरान-इजरायल संघर्ष की समाप्ति की घोषणा करने के बाद लगने लगा कि अब सब शांत हो जाएगा. इसी बीच खबर सामने आ रही है कि दोनों देशों ने मिसाइलों से फायरिंग जारी रखा है और खबर यह थी कि ईरान ने दक्षिण इजरायल में कई मिसाइल दागी है जिसके बाद उसका भारी नुकसान हुआ है. इसी बीच एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इजरायल अपने जेट विमानों को वापस मोड़ने का जा रहा है और ईरान हमला बंद कर देगा. उन्होंने आगे कहा कि इजरायल ईरान पर हमला नहीं करने जा रहा है और सभी विमान वापस मुड़ेंगे जहां पर ईरान की ओर दोस्ताना तरीके से विमान लहर करते हुए वापस लौटेंगे.
इजरायल ने भी सीजफायर का उल्लंघन किया
डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों पक्षों से युद्धविराम का पालन करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दबाव बनाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा और युद्ध विराम प्रभावी रहेगा. इससे पहले हेग में नाटो शिखर सम्मेलन होने से पहले व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने उन हमलों पर निराशा व्यक्त की थी जो सीजफायर के बाद मंगलवार को हमले जारी रहे थे. उन्होंने कहा कि इजरायल ने भी इसका उल्लंघन किया. ट्रंप ने कहा कि मैं इजरायल से ज्यादा खुश नहीं हूं और मैं अब सुन रहा हूं कि इजरायल सिर्फ इसलिए अपनी सीमा से बाहर निकल गया क्योंकि एक रॉकेट ने उनका उल्लंघन किया है जो कहीं भी नहीं गिरा.
इजरायल पर निर्भर करेगा ईरान क्या करेगा
राष्ट्रपति ट्रंप ने दोनों पक्षों से गहरी निराशा व्यक्त की है और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची (Abbas Araghchi) ने पुष्टि की कि अगर इजरायल ऐसा करेगा तो ईरान भी अपने हमले रोक देगा. दूसरी तरफ इजरायल ने कहा कि वह अपने अभियानों के लक्ष्य तक पहुंच गया है और शत्रुता समाप्त करने के लिए तैयार है. लेकिन मंगलवार को यह अस्थायी संघर्ष विराम उस वक्त विफल हो गया जब इजरायल ने ईरान पर युद्धविराम के बाद हमला करने का आरोप लगाया. लेकिन ईरान की सेना ने इजरायल पर गोलीबारी करने से इन्कार कर दिया.
वहीं, मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने काफी हताशा व्यक्त की थी और उन्होंने अपनी बात को रखने के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारे सामने दो देश हैं जो इतने लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं कि उन्हें नहीं पता है कि वे क्या कर रहे हैं. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इजरायल को अपने हमले बंद करने की चेतावनी तक दी. उन्होंने बम मत गिराओ अगर तुम ऐसा करोगे तो ये सीजफायर का उल्लंघन है.
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम को लगी नजर! इजरायल बोला- समझौते के बाद ईरान ने दागी मिसाइलें