Donald Trump Security Breach: अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था दुनिया में सबसे ज्यादा चाक चौबंद रहती है. किसी भी प्रकार के विमान या ड्रोन को उस एयरस्पेस में घुसने की इजाजत नहीं होती.
Donald Trump Security Breach: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है. इस वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप छुट्टी मनाने न्यू जर्सी गए हुए हैं. इस बीच एक नागरिक विमान ने प्रतिबंधित एयरस्पेस में एंट्री मारी. बताया जा रहा है कि ये मामला 5 जून का है.
ट्रंप की सुरक्षा में कैसे हुई चूक?
गौर करने वाली बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था दुनिया में सबसे ज्यादा चाक चौबंद रहती है. किसी भी प्रकार के विमान या ड्रोन को उस एयरस्पेस में घुसने की इजाजत नहीं होती जहां अमेरिकी राष्ट्रपति मौजूद होते हैं. इस नागरिक विमान ने भी जब एयरस्पेस में प्रवेश किया तो अमेरिकन एयर डिफेंस कमांड के एक फाइटर जेट ने विमान को इंटरसेप्ट किया और एयरस्पेस में आगे बढ़ने से रोका गया. ये पांचवी बार था जब प्रतिबंधित एयरस्पेस में कोई नागरिक विमान एंट्री किया था.
क्यों कोई विमान नहीं कर सकता ट्रंप के एयरस्पेस में प्रवेश?
अमेरिकी राष्ट्रपति के हवाई क्षेत्र में कोई भी विमान अनधिकृत प्रवेश नहीं कर सकता क्योंकि इसे एक अत्यधिक सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है. इसकी सुरक्षा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की वायु सेना, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA), और सीक्रेट सर्विस मिलकर काम करते हैं. राष्ट्रपति के हवाई जहाज, जिसे “एयर फोर्स वन” कहा जाता है, के आसपास एक प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र बनाया जाता है, जिसे “प्रोहिबिटेड एयरस्पेस” कहते हैं. इस क्षेत्र में प्रवेश करने वाले किसी भी अनधिकृत विमान को तुरंत ट्रैक किया जाता है और जरूरत पड़ने पर लड़ाकू विमानों द्वारा रोका जाता है. इसके अलावा, उन्नत रडार सिस्टम, मिसाइल रक्षा प्रणाली, और सतह से हवा में मार करने वाली प्रणालियाँ भी तैनात की जाती हैं ताकि किसी भी खतरे को तुरंत निष्क्रिय किया जा सके. यह सुनिश्चित करता है कि राष्ट्रपति की हवाई यात्रा पूरी तरह सुरक्षित रहे.
ये भी पढ़ें..ब्राजील की धरती पर भारत की गूंज; PM मोदी के भव्य स्वागत के साथ शुरू हुई ऐतिहासिक ब्रिक्स यात्रा