Reuters X Account Blocked : भारत में ग्लोबल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बैन कर दिया गया है. एक्स ने यह कार्रवाई भारत सरकार की तरफ से उस निर्देश के आधार पर की गई है जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दी गई थी.
Reuters X Account Blocked : अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी Reuters का एक्स अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. हालांकि, भारत सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन अब कई यूजर्स इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स द्वारा एक नोटिस के मुताबिक, रायटर्स के एक्स अकाउंट को भारत में कानूनी मांग के जवाब में रोक दिया गया है. इसी बीच सरकारी सूत्रों ने इस मामले में कोई भी नई कानूनी मांग उठाए जाने से इनकार किया है और रॉयटर्स अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कई अन्य सैकड़ों अकाउंट के अलावा रॉयटर्स के अकाउंट को भी ब्लॉक करने की मांग की गई थी.
सरकार ने एक्स से मांगा स्पष्टीकरण
वहीं, कई अकाउंट को भारत में एक्सेस करने से रोक दिया गया था और उस वक्त भी रॉयटर्स लगातार अपना काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि एलन मस्क की स्वामित्व वाली एक्स ने अब उस अनुरोध पर कार्रवाई की है और भारत में रॉयटर्स के एक्स हैंडल को ब्लॉक कर दिया है. हालांकि, अब यह मुद्दा इतना प्रासंगिक नहीं रहा है इसलिए सरकार ने एक्स से ब्लाकिंग के बारे में स्पष्टीकरण देने और प्रतिबंध हटाने के लिए कहा है. 7 मई को (ऑपरेशन सिंदूर के दौरान) एक आदेश जारी किया गया था, लेकिन इस लागू नहीं किया गया है. लेकिन ऐसा लगता है कि उस आदेश को एक्स ने अब लागू किया है. फिलहाल, सरकार ने इस मामले को सुलझाने के लिए एक्स से स्पष्टीकरण मांगा है.

रॉयटर्स की तरफ से नहीं आई कोई टिप्पणी
इसके अलावा रॉयटर्स को भेजा गया एक सवाल का जवाब ईमेल के माध्यम से नहीं आया है. इसी बीच रॉयटर्स टेक न्यूज़, रॉयटर्स फैक्ट चेक, रॉयटर्स एशिया और रॉयटर्स चाइना जैसे अकाउंट अभी भारत में सक्रिय है. ग्लोबल न्यूज एजेंसी के ऑफिशियल एक्स अकाउंट के साथ-साथ रॉयटर्स वर्ल्ड हैंडल दोनों ही पहुंच के योग्य नहीं हैं. मुख्य खाते तक पहुंचने का प्रयास करने वाले एक्स यूजर्स एक संदेश को देख सकते हैं कि खाता रोका गया है. रॉयटर्स के अकाउंट को कानूनी मांग के जवाब में IN में रोका गया है. आपको बताते चलें कि X ऐसे संदेशों के बारे में बताता है “देश में रोकी गई सामग्री के बारे में” इसका मतलब है कि X को न्यायालय के आदेश या स्थानीय कानूनों जैसी वैध कानूनी माँग के जवाब में निर्दिष्ट पूरे खाते या पोस्ट को रोकने के लिए मजबूर किया गया था.
यह भी पढ़ें- ‘शायद 40 साल और जिंदा रहूं मैं’, 90वें जन्मदिवस पर क्या बोले दलाई लामा, PM मोदी ने दी बधाई