PM Modi Visit Brazil: ब्राजील की धरती पर भारत की मौजूदगी अब केवल सांस्कृतिक या रणनीतिक नहीं, बल्कि वैश्विक नेतृत्व की भूमिका में तब्दील हो रही है और इस बदलाव की अगुआई कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
PM Modi Visit Brazil: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने 5 देशों की विदेश यात्रा पर हैं, और अब उन्होंने ब्राजील में कदम रखा है. शनिवार, 5 जुलाई 2025 को गैलेओ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. यह यात्रा केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण रणनीतिक मिशन है. जिसमें पीएम मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के साथ-साथ ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर एक राजकीय यात्रा भी करेंगे.
भारत की भूमिका को बताया निर्णायक
ब्राजील पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंच गया हूं, जहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लूंगा और फिर राजधानी ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लूला से मिलूंगा. इस यात्रा से सार्थक और रचनात्मक संवाद की अपेक्षा है.” प्रधानमंत्री की यह यात्रा इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि यह पिछले 60 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्राजील की पहली द्विपक्षीय राजकीय यात्रा है.
अर्जेंटीना से सीधे ब्राजील पहुंचे पीएम
बता दें, पीएम मोदी अर्जेंटीना से ब्राजील पहुंचे हैं, जहां उन्होंने राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ गहन रणनीतिक चर्चा की थी. उस मुलाकात में भारत और अर्जेंटीना के बीच व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, फार्मास्युटिकल्स और खनन जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को नई दिशा देने पर सहमति बनी थी. अब ब्राजील में भी कुछ इसी तरह की बहुआयामी साझेदारी को आकार देने की तैयारी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस दौरे को “ब्रिक्स साझेदारी के लिए भारत की गहरी प्रतिबद्धता” बताया.
ब्रिक्स समिट में कैसी है भारत की भूमिका
6 और 7 जुलाई को पीएम मोदी रियो डी जेनेरियो में होने वाले 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. भारत, ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका, इन पांच देशों का यह संगठन वैश्विक दक्षिण की आवाज को मजबूती देता है. भारत, जो इस समूह का संस्थापक सदस्य है, हमेशा से इसे उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक निर्णायक मंच के रूप में देखता रहा है. पीएम मोदी ने रवाना होने से पहले ही स्पष्ट किया था कि भारत ब्रिक्स के भीतर सहयोग को और प्रभावी और समावेशी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लूला से होगी ऐतिहासिक बैठक
ब्रिक्स सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रासीलिया की ओर बढ़ेंगे, जहां उनकी मुलाकात ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से होगी. इस द्विपक्षीय चर्चा में व्यापार, रक्षा, अंतरिक्ष अनुसंधान, ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य, और तकनीकी नवाचार जैसे अहम विषयों पर रणनीतिक साझेदारी को विस्तार देने की बात होगी. यह मुलाकात दो बड़े लोकतांत्रिक देशों के बीच गहरे विश्वास और आपसी सहयोग को और मजबूत करने का प्रतीक मानी जा रही है.
सिर्फ एक यात्रा नहीं, भारत की वैश्विक भूमिका का विस्तार
पीएम मोदी की ब्राजील यात्रा केवल एक औपचारिक कूटनीतिक दौरा नहीं, बल्कि भारत के विश्व मंच पर प्रभावशाली उभार की एक मजबूत कड़ी है. ब्रिक्स में भारत की आवाज को बुलंद करना, और ब्राजील जैसे देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को गहराई देना, ये दोनों लक्ष्य इस यात्रा में प्रमुख हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिका का चुनावी खेल बदलने आ गऐ हैं एलन मस्क; क्या ट्रंप को देंगे टक्कर या बनाएंगे रास्ता आसान