Candy Cane Nail Designs: क्रिसमस पार्टी हो या नए साल का सेलिब्रेशन, कैंडी केन नेल डिजाइन सभी इवेंट्स के लिए बेस्ट है. यहां आपके लिए कुछ बेहद सुंदर कैडी केन नेल डिजाइन दिए गए हैं.
15 December, 2025
Candy Cane Nail Designs: इस छुट्टियों के मौसम में अपने लुक को फ्रेश बनाने के लिए कैंडी केन नेल डिज़ाइन एक अच्छा आइडिया हैं। रेड और व्हाइट स्ट्राइप्स का यह प्यारा कॉम्बिनेशन न सिर्फ़ क्यूट दिखता है, बल्कि फेस्टिव वाइब्स भी देता है। ग्लॉसी फ़िनिश, थोड़ी सी ग्लिटर और मिनिमल स्ट्राइप्स के साथ, ये डिज़ाइन किसी भी आउटफिट के साथ शानदार लगते हैं। चाहे क्रिसमस पार्टी हो या नए साल का सेलिब्रेशन, कैंडी केन नेल डिजाइन सभी इवेंट्स के लिए बेस्ट है. यहां आपके लिए कुछ बेहद सुंदर कैडी केन नेल डिजाइन दिए गए हैं.
Santa Nail Art

क्रिसमस के मौके पर इससे अच्छा नेल आर्ट हो ही नहीं सकता. यह क्रिसमस पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. क्यूट सैंटा, केक और कैंडी से बना यह नेल डिजाइन बहुत ही क्यूट लग रहा है. इस क्रिसमस अपने हाथों को क्यूट रेड-व्हाइट टच दें और सबसे अलग दिखें.
Red Cat Eye Nail Art

यह नेल आर्ट क्रिसमस पार्टी से लेकर न्यू ईयर और हर तरह के फेस्टीवल पर बहुत सुंदर लगेगा. इसका कैट-आई शाइनी इफेक्ट इसे बहुत ही क्लासी लुक दे रहा है. कैट-आई इफेक्ट इस समय ट्रेंडिंग है, इसिलए आपको भी ऐसा नेल डिजाइन जरूर करवाना चाहिए.
Green Shiny Nail Art

अगर आपको रेड और व्हाइट नेल डिजाइन नहीं करवाना और फेस्टिव वाइब भी चाहिए, तो आपके लिए ये नेल डिजाइन बेस्ट है. इसका शाइनी नेल और क्यूट बो इसका सबसे स्पेशल पार्ट है. आप चाहें तो इसी डिजाइन में कोई और कलर भी चुन सकती हैं और अपने आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं.
Red-White Bow Nail Art

ये रेड और व्हाइट कलर का नेल आर्ट भी विंटर सीजन के लिए बहुत सुंदर है. इसका रेड बो बहुत ही क्यूट लग रहा है. आप चाहे तो व्हाइट के साथ इसे डिजाइन करवा सकते हैं या सिंपल रेड आर्ट करवा सकते हैं. दोनों ही आपको एक स्टाइलिश लुक देंगे.
Pink White Nail Art

यह पिंक और व्हाइट कलर का नेल आर्ट भी बहुत स्टाइलिश और क्यूट लग रहे है. यह आपके हाथों को कैंडी वाला लुक दे रहे हैं. अगर आप क्रिसमस के दिन स्पेशल दिखना चाहती हैं तो कैंडी वाला नेल करवाएं और आपको सिंपल लुक चाहिए तो दूसरी फोटो में दिया गया नेल डिजाइन करवाएं.
यह भी पढ़ें- कोजी, कम्फर्टेबल और क्लासी हैं ये Winter Co-ord Sets, आज ही करें शॉपिंग
