Bridal Makeup Tips: आज की दुल्हन अपने मेकअप और आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करने से डरती नहीं है. अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो ये ट्रेंडी ब्राइडल मेकअप लुक्स देखिए.
15 December, 2025
Bridal Makeup Tips: भारतीय ब्राइडल ब्यूटी अब एक नए दौर में कदम रख चुकी है. आज की दुल्हनें सिर्फ रेड लिपस्टिक, गोल्डन आईशैडो और टाइट बन तक लिमिटेड नहीं रहना चाहतीं. वो चाहती हैं ऐसा ब्राइडल मेकअप जो उनकी पर्सनैलिटी को दिखाए, जो थोड़ा एक्सपेरिमेंटल हो और भीड़ से अलग भी लगे. स्मोकी आईज, बेरी टोन ब्लश या ग्राफिक आईलाइनर, ये सब आज की ब्राइड्स खुले दिल से अपना रही हैं. वैसे ये बदलाव ट्रेडिशन को नज़रअंदाज़ करने का नहीं, बल्कि उसे नए अंदाज़ में अपनाने का है. मेकअप आर्टिस्ट्स भी अब बोल्ड कलर्स, अलग टेक्सचर और सॉफ्ट स्कल्प्टिंग के साथ नए एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए ऐसे 5 अनकन्वेंशनल ब्राइडल मेकअप लुक्स लाए हैं, जो आज-कल काफी इन हैं.

मोनोटोन प्लम मेकअप
शिमरी प्लम आईज और डॉर्क प्लम लिप्स के साथ ये लुक बहुत रिच और ग्लैमरस लगता है. स्लीक बैक हेयर इसे ट्रेडिशनल टच देते हैं. वहीं, फ्लश्ड चीक्स और सॉफ्ट हाईलाइट लुक को बैलेंस करता है. अगर आप कंटेम्पररी और ट्रेडिशन का खूबसूरत कॉम्बिनेशन चाहती हैं, तो इस तरह का मेकअप ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःWedding Season में पहने Ananya Panday जैसी बनारसी साड़ी, ट्रेडिशन और ग्लैमर का मिलेगा परफेक्ट फ्यूज़न

ब्राइट रेड लिप
अगर आपको घंटों मेकअप चेयर पर बैठना पसंद नहीं, तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. बहुत हल्का बेस और ग्लॉसी रेड लिप, इसमें बस इतना ही करना है. सिंपल अपडू हेयर इसे फ्रेश और हैप्पी फील देता है. अगर आप कम मेहनत में स्ट्रॉन्ग स्टेटमेंट चाहती हैं, तो ये लुक बेस्ट है.

एम्बेलिश्ड मेकअप
फ्रेश, ग्लोइंग स्किन के साथ चेहरे पर हल्के क्रिस्टल और राइनस्टोन लाइट को खूबसूरती से कैच करता है. म्यूट लिप्स और सॉफ्ट ब्लश इसे और ड्रीमी बना देता है. यानी अगर आपको फेयरीटेल जैसा लुक चाहिए, तो ये वाला मेकअप ट्राई करें.

मूडी मेकअप
डीप बेरी या बरगंडी लिप्स, डार्क मेटैलिक आईज और अच्छे से स्कल्प्ट की हुई स्किन इन दिनों ब्राइड्स की पसंद बन चुकी है. इस तरह का लुक रोमांटिक होने के साथ-साथ बोल्ड भी है. अगर आप सॉफ्ट रोमांटिक लुक चाहती हैं, तो मूडी मेकअप ट्राई करें.

गॉथिक आईलाइनर
शीयर बेस, ग्लॉसी लिप्स और मोटा आईलाइनर इस लुक को सबसे अलग बनाता है. सेंटर पार्टेड स्लीक हेयर इसे और स्ट्रॉन्ग फील देता है. अगर आप भी एक यादगार ब्राइडल एंट्री चाहती हैं, तो खास दिन के लिए गॉथिक मेकअप करना ना भूलें.
यह भी पढ़ेंः ये हैं साड़ी के 6 यूनिवर्सल कलर! जो हर स्किन टोन पर लगते हैं किलर, इनमें से आपके पास कितने हैं रंग
