3 January 2024
जयशंकर भारत नेपाल द्विपक्षीय संबंधों को देगें और विस्तार
विदेश मंत्री एस जयशंकर चार और पांच जनवरी को नेपाल के दौरे पर रहेगें। जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तार देने के मकसद से नेपाल की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक जयशंकर अपने नेपाल के समकक्ष एन. पी. सऊद के न्यौते पर भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि अपनी इस यात्रा में जयशंकर नेपाल के शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात करेंगे, और प्रमुख राजनीतिक गणमान्य व्यक्तियों से भी मिलेंगे।
आपको बता दें कि नेपाल अपनी पड़ोसी प्रथम नीति के तहत भारत का एक प्राथमिकता वाला भागीदार है। यह यात्रा दो करीबी और मित्र पड़ोसियों के बीच उच्च स्तरीय आपसी सहयोग की परंपरा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।
गौरतलब है कि भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की स्थापना 1987 में की गई थी। ये दोनों देशों को द्विपक्षीय साझेदारी के सभी पहलुओं की समीक्षा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram