Home Top News Gaza-Israel War: ट्रंप ने जारी किया पीस प्लान, क्या जल्द खत्म होगा गाजा और इजरायल का युद्ध?

Gaza-Israel War: ट्रंप ने जारी किया पीस प्लान, क्या जल्द खत्म होगा गाजा और इजरायल का युद्ध?

by Live Times
0 comment
Gaza-Israel War To End

Gaza-Israel War To End : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच गाजा में दो साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए प्रस्ताव पर सहमति बन गई है.

Gaza-Israel War To End : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में 2 साल पुराने युद्ध को खत्म करने के लिए पीस प्लान जारी किया है जिसपर इजरायल ने अपनी सहमति जताई है. इसमें कहा गया है कि समझौता लागू होने के 72 घंटे के अंदर हमास को सभी बंधकों को रिहा करना होगा फिर चाहे वो जीवित या मृत किसी भी अवस्था में हों उन्हें इजरायल को सौंपा जाएगा. इसके बाद इजरायली सेना एक सहमति रेखा तक वापस लौट जाएंगी. गाजा को पूरी तरह से से हमास से मुक्त कर दिया जाएगा. इस प्लान के तहत गाजा में हमास या फिलिस्तीन किसी का भी शासन नहीं चलेगा बल्कि एक अलग इंटरनेशनल बॉडी इसके विकास करेगी.

अगर हमास इस प्रस्ताव को नहीं मानता है तो

इस प्रस्ताव के जारी होते ही युद्ध खत्म हो जाएगा. इसके साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि अगर हमास इस प्रस्ताव को नहीं मानता है या बाद में इसका उल्लंघन करता है तो इजरायल उसे खत्म करने के लिए जो भी कदम उठाएगा, अमेरिका उसका पूरा समर्थन करेगा. यहां पर बता दें कि इससे पहले बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले के लिए कतर से माफी भी मांगी थी. उन्होंने व्हाइट हाउस से कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी को कॉल किया और माफी मांगी. इजराइली सेना ने 9 सितंबर को दोहा में हमास चीफ खलील अल-हय्या को निशाना बनाकर हमला किया था.

इन प्रस्तावों में किन बातों का हुआ जिक्र

यहां पर बता दें कि इस प्रस्ताव में गाजा एक कट्टरपंथ-मुक्त, आतंक-मुक्त क्षेत्र होगा जो अपने पड़ोसियों के लिए कोई खतरा नहीं होगा. इसके साथ ही गाजा के लोगों के फायदे के लिए उसका पुनर्विकास किया जाएगा. अगर दोनों पक्ष इस प्रस्ताव पर सहमत हो जाते हैं, तो युद्ध को तुरंत खत्म कर दिया जाएगा. इजरायली सेनाएं बंधकों की रिहाई करेंगी. इस दौरान सभी सैन्य अभियान स्थगित रहेंगे और युद्ध रेखाएं तब तक अड़ी रहेंगी जब तक कि पूरी तरह से वापसी की शर्तें पूरी नहीं हो जाती.

यह भी पढ़ें: UNGA: जयशंकर के बयान के बाद तिलमिलाया पाकिस्तान, UNGA में एक बार फिर खुली पोल

इसके अलावा इजरायल की ओर से इस समझौते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने के 72 घंटों के अंदर ही सभी बंधकों को जीवित और मृत को वापस कर दिया जाएगा. बंधकों की रिहाई के बाद इजराइल 250 आजीवन कारावास की सजा पाए कैदियों और 7 अक्टूबर, 2023 के बाद हिरासत में लिए गए 1,700 गाजावासियों को रिहा करेगा, जिनमें सभी महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. हर एक इजरायली बंधक के अवशेषों की रिहाई के बदले इजराइल 15 मृत गाजावासियों के अवशेष भी छोड़ेगा. हमास के सदस्य जो शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपने हथियारों को निष्क्रिय कर देंगे, उन्हें माफ कर दिया जाएगा. जो लोग गाजा छोड़ना चाहते हैं, उन्हें किसदी और देश में सुरक्षित रास्ता दिया जाएगा. इस समझौते को स्वीकार करने के बाद से गाजा में तुरंत पूरी सहायता भेजी जाएगी, जिसमें बुनियादी ढांचे, अस्पतालों, बेकरी का पुनर्वास और मलबा हटाना शामिल है.

इन बातों पर भी दिया जाएगा ध्यान

सहायता वितरण संयुक्त राष्ट्र, रेड क्रिसेंट और अन्य अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के हस्तक्षेप के बिना जारी किया जाएगा. राफा क्रॉसिंग दोनों दिशाओं में सहमत शर्तों के तहत खुलेगी. गाजा का शासन अस्थायी रूप से एक तकनीकी, गैर-राजनीतिक फिलिस्तीनी समिति की ओर से किया जाएगा, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय निगरानी एक नए ‘शांति बोर्ड’ द्वारा की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति ट्रंप और कई विश्व नेता करेंगे. इसके साथ ही कई ऐसी बाते हैं जिसपर ध्यान दिया जाना है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने फिर दिया झटका, फार्मा प्रोडक्ट पर 100% टैरिफ का एलान; ये चीजें भी लिस्ट में शामिल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?