Home Lifestyle Golden Globes 2026 में Priyanka Chopra का जलवा, निक जोनास संग एंट्री मारकर देसी गर्ल ने लूटी महफिल

Golden Globes 2026 में Priyanka Chopra का जलवा, निक जोनास संग एंट्री मारकर देसी गर्ल ने लूटी महफिल

by Preeti Pal
0 comment
Golden Globes 2026 में Priyanka Chopra का जलवा, निक जोनास के एंट्री मारकर देसी गर्ल ने लूटी महफिल

Priyanka Chopra at Golden Globes:ग्लैमरस अवॉर्ड शो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 में सबकी नजरें हमारी ‘देसी गर्ल’ यानी प्रियंका चोपड़ा पर टिकी रहीं. देखें एक्ट्रेस का परफेक्ट लुक.

12 January, 2026

Priyanka Chopra at Golden Globes: हॉलीवुड के सबसे बड़ा और ग्लैमरस अवॉर्ड शो यानी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 में सबकी नजरें बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा पर टिकी रहीं. प्रियंका ने जब रेड कार्पेट पर कदम रखा, तो हर कोई उन्हें देखता ही रहा. यहां पीसी ने अकेले एंट्री नहीं ली थी, प्रियंका चोपड़ा के साथ उनके मिस्टर परफेक्ट निक जोनास भी थे. रेड कार्पेट पर दोनों की केमिस्ट्री ने वहां मौजूद हर किसी का दिल जीत लिया.

रॉयल लुक

प्रियंका चोपड़ा इस खास शाम के लिए जोनाथन एंडरसन के डिजाइनर नेवी ब्लू ‘डिओर’ (Dior) गाउन में नज़र आईं. उनके ये स्ट्रेपलेस गाउन एक हाउते कॉउचर पीस था, जिसमें फिटेड चोली और दो लेवर वाली स्कर्ट थी. इस आउटफिट ने प्रियंका चोपड़ा के लुक को बहुत ही रॉयल बना दिया था. प्रियंका ने अपने इस लुक को बुल्गारी के डायमंड नेकलेस, रिंग और इयररिंग के साथ कम्पलीट किया था. जैसे ही प्रियंका चोपड़ा बेवर्ली हिल्टन होटल पहुंचीं, उन्होंने अपने खास अंदाज में सबको नमस्ते किया और अपनी खूबसूरत स्माइल से फोटोग्राफर्स का भी दिल जीत लिया.

यह भी पढ़ेंःशाही अंदाज की हुई वापसी, जानें Farshi Salwar Suit क्यों है इस Winter Fashion का नया रॉयल स्टेटमेंट?

रोमांटिक मोमेंट

निक जोनास भी अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा को लुक के मामले में कड़ी टक्कर दे रहे थे. उन्होंने लाइट पिनस्ट्रिप्स वाला डबल-ब्रेस्टेड ब्लैक टक्सीडो पहना था, जिसके साथ उनके चमकदार ड्रेस शूज काफी जच रहे थे. हालांकि, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 के रेड कार्पेट की सबसे बड़ी सुर्खियां उनके कपड़ों ने नहीं, बल्कि कपल के रोमांटिक अंदाज़ ने बटोरीं. कभी निक रेड कार्पेट पर कैमरे के सामने प्रियंका के बाल ठीक करते दिए तो कभी उन्हें प्यार से निहारते हुए. अब सोशल मीडिया पर इस पावर कपल का नया रोमांटिक मोमेंट फैंस का खूब दिल जीत रहा है.

प्रजेंटर बनीं प्रियंका

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इस साल न सिर्फ गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट की शोभा बढ़ा रही थीं, बल्कि वो अवॉर्ड फंक्शन में बतौर प्रजेंटर भी नजर आईं. प्रजेंटर्स की इस शानदार लिस्ट में जूलिया रॉबर्ट्स, स्नूप डॉग, जॉर्ज क्लूनी और माइली साइरस जैसे बड़े नाम शामिल हैं. वैसे, 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में इस बार कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. ड्रामा कैटेगरी में लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ और हॉरर फिल्म ‘सिनर्स’ शामिल हैं. वहीं, टीवी की बात करें तो ‘द व्हाइट लोटस’ और ‘सेवरेंस’ जैसे शोज रेस में काफी आगे हैं. साथ ही इस बार वोटिंग करने वाले पैनल में भी बदलाव किए गए हैं, जिससे दुनिया भर के क्रिटिक्स की राय को इसमें शामिल किया जा सके.

यह भी पढ़ेंःGolden Globe Awards में दिखेगा Priyanka Chopra का जलवा, देखें उनके हॉट लुक

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?