Israel-Iran War: अली शादमानी ईरान के एक वरिष्ठ सैन्य कमांडर थे, जिन्हें हाल ही में ईरानी सेना और इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) का प्रमुख नियुक्त किया गया था.
Israel-Iran War: ईरान और इजरायल के बीच युद्द लगातार भीषण होता जा रहा है. इजरायल ईरान के कई टॉप लीडर्स और आर्मी कमांडर्स को ढेर करने में लगा हुआ है. मंगलवार को इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने दावा किया कि उन्होंने एक हमले में ईरान के आर्मी कमांडर अली शादमानी को ढेर कर दिया है. बताया जा रहा है कि शादमानी ईरान के सुप्रीम लीडर अली ख़ामेनेई के सबसे करीबी लोगों में शुमार थे. इजरायल के मुताबिक ईरान की सेना के प्रमुख के रूप में शादमानी काम कर रहे थे.
5 दिन के भीतर दो CDS ढेर
गौर करने वाली बात है कि इससे पहले ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के तहत ईरान के मेजर जनरल गुलाम अली राशिद को इजरायल ने मार गिराया था. इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने दावा किया था कि हवाई हमले में गुलाम अली को ढेर कर दिया गया था. ईरानी समाचार एजेंसी के अनुसार राशिद की मौत के बाद शादमानी को सेना की कमान सौंपी गई थी. शादमानी के हवाले ‘खातम अल-अंबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर’ को किया गया है. लगातार दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है.
कौन हैं अली शादमानी?
अली शादमानी ईरान के एक वरिष्ठ सैन्य कमांडर थे, जिन्हें हाल ही में ईरानी सेना और इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) का प्रमुख नियुक्त किया गया था. उनका सैन्य करियर ईरान-इराक युद्ध के दौरान शुरू हुआ, जहां उन्होंने साहस और रणनीतिक कुशलता का परिचय दिया, जिसके कारण वे तेजी से सैन्य ढांचे में ऊपर उठे. 2019 में उन्हें IRGC का कमांडर-इन-चीफ बनाया गया. शादमानी को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का करीबी माना जाता था.
ये भी पढ़ें..कीव में दिखा रूसी ड्रोन और मिसाइलों का कहर! 14 लोगों की मौत; 40 से अधिक घायल